बीटीसी छात्र छात्राओं को डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दी बड़ी सौगात……
एडमिशन लेने वालें छात्र छात्राओं को फीस जमा करने में बम्पर छूट…..
संतकबीरनगर– वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते अपने प्रतिष्टित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लगातार 02 बार तीन तीन महीने की फीसमाफी की सौगात देने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अब बीटीसी के छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। सूर्या ग्रुप के जिन कॉलेजों में छात्र छात्राएं कोड सेलेक्ट कर अपना प्रवेश लेंगे उन्हें फीस में काफी रियायतें देने का डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एलान किया है। दरियादिली के लिए जाने जाने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी डॉ उदय की इस घोषणा से उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिली जो अपने पाल्यों को बीटीसी में एडमिशन के लिए कॉलेज चयन की दिशा में कोई ठोस फैसला नही ले पा रहे थे कि किस कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ शुल्क में कुछ छूट की सुविधा मिल जाएगी! अभिभावकों की इसी उहापोह को खत्म करते हुए एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जो एलान किया वो अभिभावकों के लिए बड़ी राहत का सबब बन गया। पहले जो भारी भरकम शुल्क अभिभावकों के लिए एक बोझ समान था, जो अभिभावक इसके लिए चिंतित रहते थे उनकी चिंताएं डॉ उदय की घोषणा ने दूर कर दी है। रु0 10 हजार की छूट के सौगात मिलने पर छात्र छात्राएं अब कुल मात्र 31 हजार ₹ देकर एडमिशन पा सकेंगे।इसके साथ ही गरीब छात्र छात्राओं को विशेष छूट दिए जाने की भी घोषणा डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने की है। आपको बता दें कि सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के कुल संस्थाओं में बीटीसी के लिए 550 सीटें है, सभी कॉलेजों के कोड पर लॉक कर छात्र छात्राएं एडमिशन ले सकतें हैं। बता दें कि जीपीएस बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज खलीलाबाद, पंडित अंबिका प्रताप नारायण बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज डुमरी, सूर्या कॉलेज आफ एजुकेशनल मीरगंज, पंडित अखंड प्रताप नारायण कॉलेज आफ एजुकेशनल मैनसिर , चंद्रावती देवी महिला डिग्री कॉलेज तामेश्वर नाथ, पूर्वांचल बीटीसी ट्रेनिंग कॉलेज मुंडेरवा, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज मुंडेरवा बस्ती में बीटीसी में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।जिसके लिए कोड तो जारी ही हैं साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए हैं ताकि छात्र -छात्राएं उक्त नम्बरो पर सम्पर्क कर अपनी बात कह कर लाभ प्राप्त कर सकतें है।