सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां ब्लाक सभागार में बुधवार को तहसीलदार शंशाक शेखर राय की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई।इस दौरान ब्लाक सभागार में न बिजली रही और न ही पंखा चला जिससे भीषण गर्मी में बैठक में बीएलओ रहने को मजबूर हुए। इस दौरान बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों को प्ले स्टोर के माध्यम से गरूणा ऐप डाउनलोड कराया गया तथा बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिव्यागं तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को सूचीबद्ध कर बीआरसी के माध्यम से तत्काल जमा करें। वहीं बूथ लेवल अधिकारियों को फार्म 6,7 एवं 8 के संबंध में जानकारी दी गयी।तथा सख्त निर्देश दिया गया कि मृतकों एवं डबल नाम वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाए।इस दौरान कानूनगो सुधाकर पांडेय,लेखपाल राजेश चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।       PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-बूथ लेवल अधिकारियों की हुई बैठक

 

 

सेमरियावां ब्लाक सभागार में बुधवार को तहसीलदार शंशाक शेखर राय की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई।इस दौरान ब्लाक सभागार में न बिजली रही और न ही पंखा चला जिससे भीषण गर्मी में बैठक में बीएलओ रहने को मजबूर हुए। इस दौरान बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों को प्ले स्टोर के माध्यम से गरूणा ऐप डाउनलोड कराया गया तथा बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिव्यागं तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को सूचीबद्ध कर बीआरसी के माध्यम से तत्काल जमा करें। वहीं बूथ लेवल अधिकारियों को फार्म 6,7 एवं 8 के संबंध में जानकारी दी गयी।तथा सख्त निर्देश दिया गया कि मृतकों एवं डबल नाम वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाए।इस दौरान कानूनगो सुधाकर पांडेय,लेखपाल राजेश चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!