BSP प्रत्याशी आफताब आलम की कार्यशैली और व्यक्तित्व से प्रभावित हो रहे युवा
BSP प्रत्याशी आफताब आलम के लगातार जनसंपर्क एवं लोगों के सुख-दुःख में पहुंचने खलीलाबाद विधानसभा में बढ़ी हलचल
आफताब आलम के पक्ष में लोगों का बढ़ रहा रूझान,खासकर युवाओं में बढ़ा जबरदस्त उत्साह
संतकबीरनगर-अभीतक खलीलाबाद विधानसभा से सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या के रूप में अपने प्रत्याशी की घोषणा की है और प्रत्याशी घोषित होते ही आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या के ताबड़तोड़ जनसंपर्क और लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर खलीलाबाद विधानसभा की राजनीति का पारा चढ गया है। आफताब आलम की मिलनसार कार्यशैली लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। खासकर युवाओं में आफताब आलम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। शनिवार को खलीलाबाद विधानसभा के देवरियागंगा,मंझरिया,नैनीडीहा,गौसपुर,सालेहपुर,सफियाबाद,महदेव,हुजुरा-सुहावां समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों में पहुंचे बसपा प्रत्याशी आफताब आलम का जबरदस्त स्वागत किया गया तथा उनके पक्ष में समर्थन की अपील की गई। वहीं इस दौरान विभिन्न गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए आफताब आलम ने कहा कि वह चुनाव में पैसा कमाने नहीं बल्कि खलीलाबाद विधानसभा की सूरत बदलने आएं हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्हें युवाओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है वो युवाओं के रोजगार के विशेष प्रकार की ट्रेनिंग तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएंगे ताकि उनको आसानी से रोजगार की उपलब्धता हो सके। इस दौरान आफताब आलम ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने यहां के मतदाताओं को ठगा तथा युवाओं के रोजगार के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक का पांच वर्ष का कार्यकाल में भी कोई काम नहीं हुआ बल्कि सिर्फ हवा-हवाई घोषणाएं की गईं।आफताब ने कहा कि वह राजनीति के गिरते स्तर को विकास के रूप में सुधारेंगे।आफताब आलम ने यह भी कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार और उसके मुखिया ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान लोगों को सिर्फ और जाति के नाम पर बांटने का काम किया और विकास के नाम पर जुमलों की बौछार की जिसे अब जनता समझ चुकी है।
वहीं आज आफताब आलम के नेतृत्व में आज भीम आर्मी के की युवाओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की तथा आफताब आलम को खलीलाबाद विधानसभा से विधायक बनाने का प्रण लिया।इस दौरान मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, मुख्य मंडल कोआर्डिनेटर झिनकान प्रसाद,मंडल कोआर्डिनेटर राजतिलक भारती, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा,प्रधान रमजान अली,सैयद यजदानी,धर्मेन्द्र कुमार, अनमोल त्रिपाठी,राज सिंह,अब्दुल अलीम, मुशीर अहमद,मुहम्मद मुनाफ, साहबे आलम,अब्दुल हमीद,अशफाक अहमद,मुहम्मद तैयब, मुहम्मद आलम,बिफई प्रसाद,रंजीत कुमार,मुहम्मद इस्लाम,मुहम्मद आरिफ,मुख्तार अहमद,मुहम्मद शोएब,अब्दुल वहीद,सरवरे आलम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।