पूरे प्रदेश में सपा की लहर, अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी आमजनता की सरकार-जय चौबे
मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार के विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाजवादी पार्टी द्वारा चौपाल का आयोजन।
चौपाल को संबोधित करने पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का जोरदार स्वागत।
फूल-मालाओं से लादकर तथा पटाखा फोड़कर सदर विधायक का किया गया जोरदार।
युवाओं ने समाजवादी पार्टी तथा सदर विधायक के पक्ष में जमकर लगाए गगनभेदी नारे।
बुजुर्गों समेत महिलाओं ने भी सदर विधायक को दिया जीत का आर्शीवाद।
स्वागत से खुश दिखे सदर विधायक का दावा।जिले की तीनों विधानसभा सीटों समेत पूरे प्रदेश में लहराएगा का सपा परचम।
साईकिल की रफ्तार अब रूकने वाली नहीं, विधानसभा तक पहुंचेगी हर विधानक्षेत्र से साईकिल-जय चौबे।
चुनाव जीतने के लिए किसी हद तक जा सकती है भाजपा-जय चौबे
भाजपा के खोखले नारों और झूठे वादों समेत बांटने की नीति से काफी दुःखी,इस लिए थामा समाजवाद का झंडा-जय चौबे
संतकबीरनगर जिले के मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार में समाजवादी पार्टी की जलकल्याकारी नीतियों को जन चौपाल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के अपने लाव-लश्कर कै साथ निकले सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का फूल मालाओं तथा पटाखा फोडकर जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र के अगया,जातेडीहा समेत अन्य गांवों में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का लोगों हर्षोल्लास से गगनभेदी नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया।इस दौरान सदर विधायक को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया गया तथा उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सदर विधायक का तन-मन-धन से साथ देने वादा किया जनचौपाल को संबोधित करते हुए सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि भाजपा जैसे दलों से पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं ।सदर विधायक जय चौबे यह भी कहा कि वह भाजपा जैसे दल में काफी अपमानित महसूस कर रहे थे क्योंकि बीजेपी के पास जाति-पाति और धार्मिक भेदभाव के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी को जनसरोकार से कोई वास्ता नहीं है इसलिए उन्होंने समाजवाद का झंडा थामा जो हर वर्ग, धर्म तथा जाति के लोगों का सम्मान करती है । उन्होंने कहा कि संतकबीर नगर तीनों विधानसभा सीटों समेत पूरे पूर्वांचल तथा प्रदेश में सपा का परचम लहरायेगा और माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रदेश में आमजनता की सरकार होगी तथा अमन-शांति होगी।जनचौपाल को वरिष्ट नेता सैय्यद तारिक हुसेन, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,नबीऊल्लाह प्रधान तथा गुफरान मुनीर समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।इस दौरान मुख्यरूप से प्रधान हबीबुर्रहमान, दिलीप कुमार,संजय सिंह, गजेन्द्र पांडेय, महेंद्र पासवान, मुश्ताक अहमद,इरफान अहमद, वसीम अहमद, अजीजुर्रहमान, अवधेश कुमार, राकेश कुमार,रामजी चौधरी, बैजनाथ पाठक,मुन्नू,सिद्दीकहसन,मकसूद अहमद,अब्दुल सलाम,कमाल अहमद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।