सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         "जय" के पक्ष में "मुमताज" के नेतृत्व में उमड़ा लोगों का सैलाब सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद। "मुमताज" के संघर्षों की लोग कर रहे भूरि-भूरी प्रशंसा। "बूथ पर चौपाल में "उसराशहीद" एवं "रक्शाकलां" में उमड़ा जन सैलाब। सदर विधायक "जय" के पक्ष में भीषण ठंड में भी सैकड़ों की संख्या में जमे रहे लोग। "जहां जय-वहां विजय" का जनता ने लगाया नारा। गांव-गांव, गली-गली "जय" के पक्ष में माहौल‌ बनाने में जुटे "मुमताज" ।   "मुमताज" के पक्ष में लोगों ने जमकर लगाया नारा। प्रधान उसराशहीद खुबैब अहमद,प्रधान अब्दुल हकीम,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद हनीफ,प्रधान इल्ताफुर्रहमान एवं बीडीसी हफीजुर्रहमान तथा कुर्बान अली के नेतृत्व में "बूथ पर चौपाल" का हुआ आयोजन। सदर विधायक ने हमेशा जनहित के लिए किया संघर्ष-गुफरान मुनीर। जनता के स्वाभिमान के लिए‌ सदर विधायक "जय चौबे" ने नफ़रत की राजनीति को ठुकराया-मुमताज अहमद। सपा ही दे सकती है जनहित की स रकारी-मास्टर रईस संतकबीरनगर- विधान चुनाव का समय ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है त्यों-त्यों विभिन्न राजनैतिक दल अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं । खलीलाबाद विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार में राजनैतिक सरगर्मियां भीषण ठंड में भी उबाल‌ मार रही हैं ।अल्प समय में ही राजनीति के सभी ककहरों से पूरी तरह‌ वाकिफ हो चुके और विकास पुरुष का तमगा पा चुके जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद अपनी युवा टीम के साथ तप्पा उजियार इलाके गांव-गांव, गली-गली पहुंचकर आमजनमानस को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। शुक्रवार को भी तप्पा उजियार के "उसराशहीद" तथा "रक्शाकलां" ग्राम पंचायत में प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की गरिमामई उपस्थिति तथा प्रधान खुबैब अहमद,प्रधान बुढाननगर अब्दुल हकीम,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद हनीफ एवं इल्ताफुर्रहमान तथा बीडीसी हिफजुर्रहमान एवं कुर्बान अली के नेतृत्व में "बूथ पर चौपाल" का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मास्टर रईस अहमद ने कहा कि पूरा प्रदेश सिर्फ सपा सरकार में ही सुरक्षित रह सकता है उन्होंने कहा कि सपा के कार्यों का फीता आज भाजपा काट रही है । इस दौरान गुफरान मुनीर ने समाजवादी पार्टी की‌ जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराया तथा सपा एवं सदर विधायक जय चौबे के पक्ष में जमकर कसीदे गढ़े। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक ने अपने पूरे कार्यकाल जनहित के मुद्दों को‌ लेकर जनता के बीच रहे ।मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक जय चौबे‌ ने जनताहितों तथा जनता के स्वाभिमान के नफ़रत की राजनीति को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि सदियों में मिलता है जो मौजूदा सरकार में रहने के बाद भी सरकार से जनहित के लिए टकरा जाए ।इस दौरान उपस्थित युवाओं की भारी भीड़ ने सदर विधायक जय चौबे तथा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के पक्ष में पक्ष में जमकर नारे लगाए।इस भीषण और गलन भरी‌ ठंड में भी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यरूप मौलान निसार अहमद,निहाल अहमद, मौलाना मोहम्मद मुस्तफा,क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्यमणि गौतम,बबलू समेत सैकड़ों की संख्या में युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।

“जय” के पक्ष में “मुमताज” के नेतृत्व में उमड़ा लोगों का सैलाब

 

 

 

 

“जय” के पक्ष में “मुमताज” के नेतृत्व में उमड़ा लोगों का सैलाब

सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद।

“मुमताज” के संघर्षों की लोग कर रहे भूरि-भूरी प्रशंसा।

“बूथ पर चौपाल में “उसराशहीद” एवं “रक्शाकलां” में उमड़ा जन सैलाब।

सदर विधायक “जय” के पक्ष में भीषण ठंड में भी सैकड़ों की संख्या में जमे रहे लोग।

“जहां जय-वहां विजय” का जनता ने लगाया नारा।

गांव-गांव, गली-गली “जय” के पक्ष में माहौल‌ बनाने में जुटे “मुमताज” ।

 

“मुमताज” के पक्ष में लोगों ने जमकर लगाया नारा।

प्रधान उसराशहीद खुबैब अहमद,प्रधान अब्दुल हकीम,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद हनीफ,प्रधान इल्ताफुर्रहमान एवं बीडीसी हफीजुर्रहमान तथा कुर्बान अली के नेतृत्व में “बूथ पर चौपाल” का हुआ आयोजन।

सदर विधायक ने हमेशा जनहित के लिए किया संघर्ष-गुफरान मुनीर।

जनता के स्वाभिमान के लिए‌ सदर विधायक “जय चौबे” ने नफ़रत की राजनीति को ठुकराया-मुमताज अहमद।

सपा ही दे सकती है जनहित की स रकारी-मास्टर रईस

संतकबीरनगर- विधान चुनाव का समय ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है त्यों-त्यों विभिन्न राजनैतिक दल अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं । खलीलाबाद विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार में राजनैतिक सरगर्मियां भीषण ठंड में भी उबाल‌ मार रही हैं ।अल्प समय में ही राजनीति के सभी ककहरों से पूरी तरह‌ वाकिफ हो चुके और विकास पुरुष का तमगा पा चुके जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद अपनी युवा टीम के साथ तप्पा उजियार इलाके गांव-गांव, गली-गली पहुंचकर आमजनमानस को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। शुक्रवार को भी तप्पा उजियार के “उसराशहीद” तथा “रक्शाकलां” ग्राम पंचायत में प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की गरिमामई उपस्थिति तथा प्रधान खुबैब अहमद,प्रधान बुढाननगर अब्दुल हकीम,प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद हनीफ एवं इल्ताफुर्रहमान तथा बीडीसी हिफजुर्रहमान एवं कुर्बान अली के नेतृत्व में “बूथ पर चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मास्टर रईस अहमद ने कहा कि पूरा प्रदेश सिर्फ सपा सरकार में ही सुरक्षित रह सकता है उन्होंने कहा कि सपा के कार्यों का फीता आज भाजपा काट रही है ।
इस दौरान गुफरान मुनीर ने समाजवादी पार्टी की‌ जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराया तथा सपा एवं सदर विधायक जय चौबे के पक्ष में जमकर कसीदे गढ़े। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक ने अपने पूरे कार्यकाल जनहित के मुद्दों को‌ लेकर जनता के बीच रहे ।मुमताज अहमद ने कहा कि सदर विधायक जय चौबे‌ ने जनताहितों तथा जनता के स्वाभिमान के नफ़रत की राजनीति को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि सदियों में मिलता है जो मौजूदा सरकार में रहने के बाद भी सरकार से जनहित के लिए टकरा जाए ।इस दौरान उपस्थित युवाओं की भारी भीड़ ने सदर विधायक जय चौबे तथा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के पक्ष में पक्ष में जमकर नारे लगाए।इस भीषण और गलन भरी‌ ठंड में भी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यरूप मौलान निसार अहमद,निहाल अहमद,
मौलाना मोहम्मद मुस्तफा,क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्यमणि गौतम,बबलू समेत सैकड़ों की संख्या में युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!