सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर- जनविश्वास यात्रा के तहत जिले में आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत स्थल हेलीपैड से लेकर मंच तक और जनविश्वास यात्रा रथ में सवार होकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोरखपुर यूनिवर्सिटी व जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल ने अपने सियासी पहुंच और राजनैतिक ताकत का सभी को एहसास कराया। आपको बता दें कि जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल जनविश्वास यात्रा के जिला प्रभारी थे जिनके अगुआई में आज केंद्रीय गृहमंत्री का खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जनसभा स्थल में ज़ोरदार स्वागत हुआ। जिले के कई कद्दावर नेता जहां मंच पर जगह नही पाए वहीं सत्यपाल पाल मंच पर उपस्थित रह शाह की महफ़िल को अकेले ही लूट गए।जनविश्वास रथ पर गृहमंत्री अमित शाह के बगल में सवार सत्यपाल पाल की तस्वीरे उनकी ऊंची पहुंच की कहानी साफ बयां करती नजर आयी।मंच से लेकर यात्रा के हर क्षण केंद्रीय गृहमंत्री के करीब रहे सत्यपाल पाल का कद उस वक्त और बढ़ गया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनका हालचाल पूंछा और जिले की राजनीति को लेकर अल्प समय मे चर्चा की।

गृहमंत्री के साथ मंच से लेकर रथयात्रा में शामिल हो “सत्यपाल” ने कराया ताकत का एहसास

संतकबीरनगर– जनविश्वास यात्रा के तहत जिले में आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत स्थल हेलीपैड से लेकर मंच तक और जनविश्वास यात्रा रथ में सवार होकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोरखपुर यूनिवर्सिटी व जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल ने अपने सियासी पहुंच और राजनैतिक ताकत का सभी को एहसास कराया। आपको बता दें कि जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल जनविश्वास यात्रा के जिला प्रभारी थे जिनके अगुआई में आज केंद्रीय गृहमंत्री का खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जनसभा स्थल में ज़ोरदार स्वागत हुआ। जिले के कई कद्दावर नेता जहां मंच पर जगह नही पाए वहीं सत्यपाल पाल मंच पर उपस्थित रह शाह की महफ़िल को अकेले ही लूट गए।जनविश्वास रथ पर गृहमंत्री अमित शाह के बगल में सवार सत्यपाल पाल की तस्वीरे उनकी ऊंची पहुंच की कहानी साफ बयां करती नजर आयी।मंच से लेकर यात्रा के हर क्षण केंद्रीय गृहमंत्री के करीब रहे सत्यपाल पाल का कद उस वक्त और बढ़ गया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनका हालचाल पूंछा और जिले की राजनीति को लेकर अल्प समय मे चर्चा की।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!