सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है           BSP के "आफताब" का दावा प्रदेश में बनेगी "बसपा" सरकार।   प्रदेश में कानून का राज होगा स्थापित-आफताब आलम नफ़रत फैलाने और जाति-धर्म की राजनीति करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब-आफताब आलम जनता ने दिया मौका,तो बदहाल सडकों एवं उद्योग धंधों समेत बदलेगी विधानसभा खलीलाबाद की सूरत-आफताब आलम शु:शासन सिर्फ "बसपा" सरकार में ही संभव-आफताब आलम संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा के "BSP" के घोषित उम्मीदवार "आफताब आलम" उर्फ "गुड्डू भय्या" लगातार "जनचौपाल" के माध्यम से आमजन को बसपा की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। शनिवार को भी देर सायं तक "BSP" प्रत्याशी "आफताब आलम" ने तप्पा उजियार क्षेत्र के मदारपुर,सिसवादाखिली,दुधारा,बजहरा,दशांवा,लौकी लाला समेत अन्य ग्राम पंचायतों में आमजन से जनचौपाल के माध्यम से अवगत हुए ।इस दौरान "आफताब आलम" ने कहा कि "सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय" का नारा सिर्फ बसपा सरकार में ही संभव हुआ बाकी अन्य सरकारों ने जनता को छलने का काम किया। आफताब आलम ने कहा कि आज फिर से पूरे प्रदेश में एक बार भाजपा नफ़रत के बल पर सत्ता हासिल करने की कोशिश में है लेकिन जनता ऐसे नफरती तत्वों को पटखनी देने के लिए तैयार है। आफताब आलम ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोक-सभा में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हैं तो उसके पूर्व देश एवं प्रदेश में नफ़रत का बीज लगातार बोने वाले साक्षी महाराज को गले लगाते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सपा एवं भाजपा सबकी राजनीति सिर्फ जनता के हकों पर डाका डालने और फूट डालने की जरूरत है इसलिए इन दलों से होशियार रहने की जरूरत है ।आफताब आलम ने यह भी कहा कि अगर विधानसभा खलीलाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बंद पड़े उद्योग धंधों को फिर से शुरू कराएंगे और युवाओं के लिए रोजगार के इंतेज़ाम के साथ बदहाल सड़कों एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी पर खास ध्यान देंगे। चौपाल का संचालन वरिष्ठ नेता अब्दुल अजीम ने किया।इस दौरान मुख्यरूप से रामतिलक गौतम, मोहम्मद वसीम,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,मौलाना मोहम्मद हुसेन, प्रधान जुल्फेकार अली,अब्दुल मोबीन,जयकिशन राना, मोहम्मद यकीन,बैजनाथ शर्मा,नवीन कुमार,रियाज अहमद,लालचंद, पीतांबर, सुरेश चंद चौधरी,राम अवतार,अमित कुमार,लालचंद,विद्यावती देवी,राधिका देवी,इश्तियाक अहमद,बदलू प्रसाद,राम-लखन,महफूज अहमद,फहीम अहमद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

BSP के “आफताब” का दावा प्रदेश में बनेगी “बसपा” सरकार

 

 

 

 

 

BSP के “आफताब” का दावा प्रदेश में बनेगी “बसपा” सरकार।

 

प्रदेश में कानून का राज होगा स्थापित-आफताब आलम

नफ़रत फैलाने और जाति-धर्म की राजनीति करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब-आफताब आलम

जनता ने दिया मौका,तो बदहाल सडकों एवं उद्योग धंधों समेत बदलेगी विधानसभा खलीलाबाद की सूरत-आफताब आलम

शु:शासन सिर्फ “बसपा” सरकार में ही संभव-आफताब आलम

संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा के “BSP” के घोषित उम्मीदवार “आफताब आलम” उर्फ “गुड्डू भय्या” लगातार “जनचौपाल” के माध्यम से आमजन को बसपा की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। शनिवार को भी देर सायं तक “BSP” प्रत्याशी “आफताब आलम” ने तप्पा उजियार क्षेत्र के मदारपुर,सिसवादाखिली,दुधारा,बजहरा,दशांवा,लौकी लाला समेत अन्य ग्राम पंचायतों में आमजन से जनचौपाल के माध्यम से अवगत हुए ।इस दौरान “आफताब आलम” ने कहा कि “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” का नारा सिर्फ बसपा सरकार में ही संभव हुआ बाकी अन्य सरकारों ने जनता को छलने का काम किया। आफताब आलम ने कहा कि आज फिर से पूरे प्रदेश में एक बार भाजपा नफ़रत के बल पर सत्ता हासिल करने की कोशिश में है लेकिन जनता ऐसे नफरती तत्वों को पटखनी देने के लिए तैयार है। आफताब आलम ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोक-सभा में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हैं तो उसके पूर्व देश एवं प्रदेश में नफ़रत का बीज लगातार बोने वाले साक्षी महाराज को गले लगाते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सपा एवं भाजपा सबकी राजनीति सिर्फ जनता के हकों पर डाका डालने और फूट डालने की जरूरत है इसलिए इन दलों से होशियार रहने की जरूरत है ।आफताब आलम ने यह भी कहा कि अगर विधानसभा खलीलाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बंद पड़े उद्योग धंधों को फिर से शुरू कराएंगे और युवाओं के लिए रोजगार के इंतेज़ाम के साथ बदहाल सड़कों एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी पर खास ध्यान देंगे।
चौपाल का संचालन वरिष्ठ नेता अब्दुल अजीम ने किया।इस दौरान मुख्यरूप से रामतिलक गौतम, मोहम्मद वसीम,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,मौलाना मोहम्मद हुसेन, प्रधान जुल्फेकार अली,अब्दुल मोबीन,जयकिशन राना, मोहम्मद यकीन,बैजनाथ शर्मा,नवीन कुमार,रियाज अहमद,लालचंद, पीतांबर, सुरेश चंद चौधरी,राम अवतार,अमित कुमार,लालचंद,विद्यावती देवी,राधिका देवी,इश्तियाक अहमद,बदलू प्रसाद,राम-लखन,महफूज अहमद,फहीम अहमद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!