“सपामय” हुआ “तप्पा उजियार”सदर विधायक”जय”का जोरदार स्वागत
“चिऊटना” चौराहे से लेकर “दुधारा” तक सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ युवाओं ने किया स्वागत।
युवाओं ने फूल बरसाकर तथा पटाखा फोड़कर किया स्वागत।
जनचौपाल में भारी भीड़ देख गदगद हुए सदर विधायक “जय”।
भारी भीड़ देख उत्साहित सदर विधायक “जय” का दावा,इसबार प्रदेश से होगा नफरती ताकतों का सफाया।
प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए सिर्फ सपा ही एकमात्र विकल्प-जय चौबे
भीषण ठंड में सदर विधायक को सुनने को जमा रही भारी भीड़
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा का मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार में इस भीषण सर्दी में भी राजनीतिक माहौल काफी गर्म है सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के लगातार जनचौपाल के माध्यम से हर गांवों में पहुंचने और आमजनता से मिलने की ललक ने तप्पा उजियार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बुधवार को भी दुधारा में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जनचौपाल में पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का जोरदार स्वागत किया गया। “चिऊटना” चौराहे से लेकर “दुधारा” चौराहे तक सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर सदर विधायक का जोरदार स्वागत किया तो वहीं दुधारा पहुंचने पर सदर विधायक जय चौबे का पटाखा फोड़कर तथा फूल बरसाकर जोर स्वागत किया गया। स्वागत अभिभूत सदर विधायक जय चौबे ने जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश से नफरती ताकतों का भागना तय है उन्होंने कहा कि अब धर्म और जाति की राजनीति नहीं बल्कि विकास की नीति चलेगी जो सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा ही संभव है। सदर विधायक ने कहा कि उन्होंने हमेशा दलितों और पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जिससे भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नाराज था लेकिन उन्होंने इसकी फिक्र नहीं की और ऐसे दल को छोड़ दिया जो लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बरगलाए । उन्होंने कहा कि उनका पद रहे या न रहे वह नफ़रत और जाति आधारित राजनीति कभी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकेे लिए जनता का सम्मान सर्वौपरि है और वह इसके लिए किसी भी हदतक जा सकते हैं । उन्होंने खलीलाबाद विधानसभा के हर वर्ग हर जाति के लोगों को लेकर वह पूरे कार्यकाल चले और आगे भी चलेंगे। सदर विधायक ने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का दावा सिर्फ खोखला ही साबित हुआ है।
चौपाल का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सैयद तारिक हुसैन ने किया तथा अध्यक्षता मो.अहमद ने की ।जनचौपाल के संयोजक दुधारा प्रधान अब्दुल कलाम रहे।
जनचौपाल को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी,नबीउल्लाह समेत अन्य ने संबोधित किया।इस दौरान मुख्यरूप से क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह,प्रधान अफजाल अहमद, प्रधान अब्दुल हकीम,प्रधान अब्दुल कलाम,प्रधान नबीउल्लाह, संजय सिंह, मौलाना निसार,
मो तैयब मोहम्मद हनीफ, सईदुज्जमा,भुट्टुर,एजाज अहमद राजू, निहाल अहमद, अफजाल अहमद,अदील अहमद,हाजी मुस्तफा,गुफरान मुनीर,अनीस अहमद,अब्दुल कलाम, इरशाद अहमद,कुरबान अली, मोहम्मद अहमद, बीडीसी अदील,हाजी जैनुल्लाह,आमिर
,लल्लन चौधरी,मोहम्मद अहमद
शमीम अहमद,वसीम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। में