सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       ऽ जय चौबे को मुस्लिम समुदाय का मिला अपार समर्थन। संतकबीरनगर। खलीलाबाद सदर विधायक को अल्पसंख्यक समाज का अपार समर्थन मिल रहा है। शनिवार को अचार सहिंता लागू होने से पूर्व एचएम ग्रीन सिटी के प्रबंधक हफीजुल्लाह के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंचकर भारी सख्या में फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किये। एचएम ग्रीन सिटी के प्रबंधक हफीजुल्लाह ने कहा कि विधायक जय चौबे को समर्थन और हर मदद देने का खुला ऐलान किये। विधायक जय चौबे ने कहा कि वह उनके हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलिराम यादव, अब्दुल्ला खान, मनोज यादव पहलवान जिला पंचायत सदस्य धनघटा, सफीक उल्ला, अयाज अहमद, धनंजय वंशी, राकेश चौधरी, दिलीप मिश्रा, रियाज प्रधान, धर्मेंद्र यादव, मोनू कनौजिया, जावेद, परवेज अहमद, शेषनाथ यादव सहित सपा नेता मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-हफीजुल्लाह ने किया ऐलान, विधायक जय को देगे समर्थन

 

 

 

ऽ जय चौबे को मुस्लिम समुदाय का मिला अपार समर्थन।

संतकबीरनगर। खलीलाबाद सदर विधायक को अल्पसंख्यक समाज का अपार समर्थन मिल रहा है। शनिवार को अचार सहिंता लागू होने से पूर्व एचएम ग्रीन सिटी के प्रबंधक हफीजुल्लाह के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंचकर भारी सख्या में फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किये। एचएम ग्रीन सिटी के प्रबंधक हफीजुल्लाह ने कहा कि विधायक जय चौबे को समर्थन और हर मदद देने का खुला ऐलान किये। विधायक जय चौबे ने कहा कि वह उनके हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलिराम यादव, अब्दुल्ला खान, मनोज यादव पहलवान जिला पंचायत सदस्य धनघटा, सफीक उल्ला, अयाज अहमद, धनंजय वंशी, राकेश चौधरी, दिलीप मिश्रा, रियाज प्रधान, धर्मेंद्र यादव, मोनू कनौजिया, जावेद, परवेज अहमद, शेषनाथ यादव सहित सपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!