सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर- समाजसेवा के जरिये अपने राजनैतिक गुरु दिवंगत सांसद स्व0 शरद त्रिपाठी के जयंती पर नगर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा ने वृद्धा आश्रम के बुर्जुग महिलाओं और पुरुषों में सैकड़ो कम्बल का वितरण कर उनकी जयंती मनाई।इस अवसर पर स्व0 सांसद पुत्र मृगेंद्र राम त्रिपाठी भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। अपने राजनैतिक आका के जयंती अवसर पर खलीलाबाद के वृद्धा आश्रम पहुंची चेयरमैन मगहर श्रीमती संगीता वर्मा ने पूर्व सांसद पुत्र मृगेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में असहाय बुजुर्गों के बीच कम्बल और मिष्ठान वितरण कर अपने राजनैतिक गुरु की जयंती को समर्थको संग मनाया। इस दौरान अपने संदेश में चेयरमैन ने कहा कि जिले के उत्थान में स्व0 सांसद जी की भूमिका सदैव सराहनीय रहेगी। मगहर से लेकर क्षेत्र के उत्थान के लिए सर्वदा सदैव सांसद स्व0 शरद जी सभी को याद आएंगे। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

राजनैतिक गुरु के जयंती पर नगर अध्यक्षा ने गरीबो में बांटा कम्बल

 

संतकबीरनगर– समाजसेवा के जरिये अपने राजनैतिक गुरु दिवंगत सांसद स्व0 शरद त्रिपाठी के जयंती पर नगर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा ने वृद्धा आश्रम के बुर्जुग महिलाओं और पुरुषों में सैकड़ो कम्बल का वितरण कर उनकी जयंती मनाई।इस अवसर पर स्व0 सांसद पुत्र मृगेंद्र राम त्रिपाठी भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। अपने राजनैतिक आका के जयंती अवसर पर खलीलाबाद के वृद्धा आश्रम पहुंची चेयरमैन मगहर श्रीमती संगीता वर्मा ने पूर्व सांसद पुत्र मृगेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में असहाय बुजुर्गों के बीच कम्बल और मिष्ठान वितरण कर अपने राजनैतिक गुरु की जयंती को समर्थको संग मनाया। इस दौरान अपने संदेश में चेयरमैन ने कहा कि जिले के उत्थान में स्व0 सांसद जी की भूमिका सदैव सराहनीय रहेगी। मगहर से लेकर क्षेत्र के उत्थान के लिए सर्वदा सदैव सांसद स्व0 शरद जी सभी को याद आएंगे। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!