डोर-टू-डोर कैंपेन में सदर विधायक “जय” को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
सदर विधायक “जय” के पक्ष में हर वर्ग के लोग हो रहे लामबंद।
सदर विधायक “जय” की छवि है एकता की प्रतीक।
इस बार “दलित बस्तियों” में भी मिल रहा है “जय” को जबरदस्त समर्थन।
समाजवादी पार्टी की नीतियों को हर वर्गों में मिल रहा है भरपूर समर्थन।
पहली बार दिखाई दे रही है आश्चर्यजनक राजनीति,दलित वर्गों में मिल रहा है “जय”को जबरदस्त समर्थन।
तप्पा उजियार को इस बार मिलेगा एक उच्च अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान-जय चौबे
भाजपा जैसे दल देश की एकता और अखंडता के लिए ख़तरनाक-जय चौबे
समाज का हर वर्ग सपा के साथ-जय चौबे
समाजवादी पार्टी की नीतियों से ही प्रदेश करेगा तरक्की-जय चौबे
संतकबीरनगर-खलीलाबाद विधानसभा सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को हर वर्ग में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।खासकर मुस्लिम बाहुल्य तप्पा उजियार क्षेत्र में सदर विधायक जय चौबे को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
सोमवार को सेमरियावां विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को स्थानीय निवासियों द्वारा जोरदार अभिवादन किया गया।इस दौरान लोगों के बीच सदर विधायक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। विकासखंड के
दानुकुईयां,पुरैना मंसूर,पिडवा,गंगौली समेत अन्य गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे ने लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।जहां लोगों द्वारा सदर विधायक जय चौबे का अभिवादन करने के साथ उनको समर्थन देने की अपील की गई।इस दौरान लोगों द्वारा सदर विधायक जय चौबे को हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताने के साथ ही सर्वसमाज का सबसे अच्छा नेता बनाया गया।
इस दौरान सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि उन्होंने कभी भी जाति पाति और धर्म की राजनीति नहीं की और न ही करेंगे।सदर विधायक ने कहा वह अपने कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों को साथ लेकर चले।सदर विधायक ने कहा कि उनकी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी से मेल नहीं खाती थी इसलिए उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया।उन्होंने कहा कि वह सपा के साथ मिलकर आमजन की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा वह लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और सपा की नीतियों से अवगत करा रहे तथा आमजन सपा से लगातार जुड़ रहे हैं।इस दौरान सदर विधायक ने यह भी कहा भाजपा की मौजूदा सरकार लोगों को सिर्फ बरगालाया और राज किया। उन्होंने कहा वह लगातार समाज हित के कार्य के लिए अग्रसर रहे और रहेंगे।सदर विधायक ने कहा कि जनता ने उन्हें अगर मौका दिया तो वह तप्पा उजियार को एक उच्च अल्पसंख्यक संस्थान की सौगात देंगे।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,अब्दुल हकीम प्रधान,साजिद प्रधान,इरशाद प्रधान,शमशेर अहमद,तैयब अली, पूर्व प्रधान मुश्ताक अली,इकबाल अली प्रधान ईसा अहमद,बबलू, प्रधान राजकुमार, हबीबुर्रहमान प्रधान,मो.कलीम,परवेज अहमद,हाजी मोहम्मद मुस्तफा,सूर्यमणि गौतम, मुश्ताक अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।