सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     "मुमताज" का "जय भीम-जय समाजवाद" अभियान ला रहा है रंग दलित बस्तियां हुईं समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत सदर विधायक "जय" समेत समाजवादी पार्टी को दलित बस्तियों में मिल रहा है जोरदार समर्थन। "मुमताज" के अभियान से विपक्षी दल में मची खलबली।   पहली बार दलित बस्तियों में हो रहा है समाजवाद का झंडा बुलंद। बाहरी प्रत्याशी को लेकर दलितों में उठ रहा है जबरदस्त रोष। स्थानीय प्रत्याशी को दलित बस्तियों में मिल रही तरजीह। दलितों बस्तियों पूरी तरह से हुईं "सपा" एवं "जय" मय। सदर विधायक "जय" को ही दलितों ने बताया सर्वसमाज का नेता दलितों को वोटबैंक समझने‌ वाले दल का खिसक रहा है जनाधार-मुमताज अहमद समाजवादी पार्टी के अतिरिक्त अन्य किसी दल में नहीं सुरक्षित हैं दलितों के अधिकार-मुमताज अहमद बाहरी प्रत्याशी ने नहीं है हमारा कोई सरोकार-अजय गौतम हम इस बार समाजवादी के रहेंगे साथ-अंगद प्रसाद समाजवादी पार्टी के अलावा हमारे लिए कोई अन्य बेहतर विकल्प नहीं-विरेन्द्र गौतम संतकबीरनगर-एक तरफ भीषण ठंड तो दूसरी तरफ राजनीतिक तापमान। इसका गवाह बना हुआ है खलीलाबाद विधानसभा का "तप्पा उजियार" क्षेत्र।जहां राजनैतिक उथल-पुथल काफी उरूज़ पर है और इसका श्रेय जाता है जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को।जिनकी तेज गति और तीव्रता से अन्य दलों में खलबली मची हुई है। सोमवार को भी देर सायं उजियार क्षेत्र के सिसवा तालिब तथा सिसवा फतहुल्लाह समेत अन्य ग्राम पंचायतों में स्थित दलित बस्तियों में पहुंचे प्रमुख मुमताज का जोरदार अभिनंदन किया गया ।इस दौरान मुमताज अहमद ने दलित बस्तियों के निवासियों को सपा की नीतियों से अवगत कराया।इस दौरान दलित बस्तियों के निवासियों ने प्रमुख मुमताज को आश्वस्त किया कि वह सभी समाजवादी पार्टी तथा सदर विधायक जय चौबे के साथ है़ं और इसबार जाति आधारित राजनीति के शिकार नहीं होंगे। दलित बस्तियों में जिस प्रकार से इस विधान खलीलाबाद में समाजवादी पार्टी एवं सदर विधायक जय चौबे को जनसमर्थन मिल रहा है उससे विपक्षी खेले आवश्यकरूप से खलबली मच गई है।इस दौरान दलित बस्तियों के निवासियों ने यह भी कहा कि लगातार उनका वोट लेकर उनको ठगा गया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।दलित बस्तियों के निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ उनका वोट लिया गया लेकिन विकास के नाम पर उनके हालात नहीं बदल पाए। इस दौरान मुख्यरूप से अजय गौतम, वीरेंद्र गौतम,अश्वनी गौतम,आशु गौतम,नीरज कुमार,अभय कुमार, आनंद कुमार,जवाहिर लाल, अंगद प्रसाद, दयाराम कन्नौजिया,उमेश कन्नौजिया, अरविंद कन्नौजिया,जयराम मौर्या समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

“मुमताज” का “जय भीम-जय समाजवाद” अभियान ला रहा है रंग

 

 

“मुमताज” का “जय भीम-जय समाजवाद” अभियान ला रहा है रंग

दलित बस्तियां हुईं समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत

सदर विधायक “जय” समेत समाजवादी पार्टी को दलित बस्तियों में मिल रहा है जोरदार समर्थन।

“मुमताज” के अभियान से विपक्षी दल में मची खलबली।

 

पहली बार दलित बस्तियों में हो रहा है समाजवाद का झंडा बुलंद।

बाहरी प्रत्याशी को लेकर दलितों में उठ रहा है जबरदस्त रोष।

स्थानीय प्रत्याशी को दलित बस्तियों में मिल रही तरजीह।

दलितों बस्तियों पूरी तरह से हुईं “सपा” एवं “जय” मय।

सदर विधायक “जय” को ही दलितों ने बताया सर्वसमाज का नेता

दलितों को वोटबैंक समझने‌ वाले दल का खिसक रहा है जनाधार-मुमताज अहमद

समाजवादी पार्टी के अतिरिक्त अन्य किसी दल में नहीं सुरक्षित हैं दलितों के अधिकार-मुमताज अहमद

बाहरी प्रत्याशी ने नहीं है हमारा कोई सरोकार-अजय गौतम

हम इस बार समाजवादी के रहेंगे साथ-अंगद प्रसाद

समाजवादी पार्टी के अलावा हमारे लिए कोई अन्य बेहतर विकल्प नहीं-विरेन्द्र गौतम

संतकबीरनगर-एक तरफ भीषण ठंड तो दूसरी तरफ राजनीतिक तापमान।
इसका गवाह बना हुआ है खलीलाबाद विधानसभा का “तप्पा उजियार” क्षेत्र।जहां राजनैतिक उथल-पुथल काफी उरूज़ पर है और इसका श्रेय जाता है जिले के सबसे बड़े ब्लाक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद को।जिनकी तेज गति और तीव्रता से अन्य दलों में खलबली मची हुई है।
सोमवार को भी देर सायं उजियार क्षेत्र के सिसवा तालिब तथा सिसवा फतहुल्लाह समेत अन्य ग्राम पंचायतों में स्थित दलित बस्तियों में पहुंचे प्रमुख मुमताज का जोरदार अभिनंदन किया गया ।इस दौरान मुमताज अहमद ने दलित बस्तियों के निवासियों को सपा की नीतियों से अवगत कराया।इस दौरान दलित बस्तियों के निवासियों ने प्रमुख मुमताज को आश्वस्त किया कि वह सभी समाजवादी पार्टी तथा सदर विधायक जय चौबे के साथ है़ं और इसबार जाति आधारित राजनीति के शिकार नहीं होंगे।
दलित बस्तियों में जिस प्रकार से इस विधान खलीलाबाद में समाजवादी पार्टी एवं सदर विधायक जय चौबे को जनसमर्थन मिल रहा है उससे विपक्षी खेले आवश्यकरूप से खलबली मच गई है।इस दौरान दलित बस्तियों के निवासियों ने यह भी कहा कि लगातार उनका वोट लेकर उनको ठगा गया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।दलित बस्तियों के निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ उनका वोट लिया गया लेकिन विकास के नाम पर उनके हालात नहीं बदल पाए।
इस दौरान मुख्यरूप से अजय गौतम, वीरेंद्र गौतम,अश्वनी गौतम,आशु गौतम,नीरज कुमार,अभय कुमार, आनंद कुमार,जवाहिर लाल, अंगद प्रसाद, दयाराम कन्नौजिया,उमेश कन्नौजिया, अरविंद कन्नौजिया,जयराम मौर्या समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!