सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर इटवा विधानसभा के दिग्गज नेता बसपा छोडकर कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता हाजी अरशद खुर्शीद का सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर बार्डर पर कांग्रेसीयो ने जोरदार स्वागत किया । वही उनके समर्थकों ने नारे बाजी करते हुए बिस्कोहर से इटवा कार्यालय पर रवाना हुए उनके स्वागत में काफी संख्या उनके चाहने वालों ने स्वागत कर गले मिले इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा ।अरशद ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि हमारे बेसिक शिक्षा मंत्री इटवा को शुन्य से शिखर तक पहुंचाने की बात करते हैं।यहां इटवा में न सही से अस्पताल है न शिक्षा का स्कुल हा वो शिखर जरूर पहुंच गये हैं।चाचा इटवा को इटावा बनाने वाले थे पर इटवा शुन्य तक ज़रूर पहुंच गया। उन्होंने सपा भाजपा पर जमकर प्रहार किया। वही बधाई देने पहुंचे जिलाध्यक्ष काजी सुहैल अहमद व सपा नेता अमजद खान, शाहिल राईनी मौजूद रहे।

सिद्धार्थनगर-बसपा छोडकर कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता हाजी अरशद खुर्शीद का जोरदार स्वागत_रिपोर्ट-संदीप पांडेय 

 

 

सिद्धार्थनगर इटवा विधानसभा के दिग्गज नेता बसपा छोडकर कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता हाजी अरशद खुर्शीद का सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर बार्डर पर कांग्रेसीयो ने जोरदार स्वागत किया । वही उनके समर्थकों ने नारे बाजी करते हुए बिस्कोहर से इटवा कार्यालय पर रवाना हुए उनके स्वागत में काफी संख्या उनके चाहने वालों ने स्वागत कर गले मिले इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा ।अरशद ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि हमारे बेसिक शिक्षा मंत्री इटवा को शुन्य से शिखर तक पहुंचाने की बात करते हैं।यहां इटवा में न सही से अस्पताल है न शिक्षा का स्कुल हा वो शिखर जरूर पहुंच गये हैं।चाचा इटवा को इटावा बनाने वाले थे पर इटवा शुन्य तक ज़रूर पहुंच गया। उन्होंने सपा भाजपा पर जमकर प्रहार किया।

वही बधाई देने पहुंचे जिलाध्यक्ष काजी सुहैल अहमद व सपा नेता अमजद खान, शाहिल राईनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!