सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है यूपी के संतकबीरनगर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर उस वक्त सामने आई जब पीस पार्टी प्रत्याशी डॉ अयूब विधानसभा क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गाँव मे वोट माँगने पहुंचे थे, आपको बता दें कि पीस पार्टी प्रत्याशी डॉ अयूब पार्टी प्रमुख हैं जो खलीलाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब साल 2012 से लेकर 17 तक खलीलाबाद के विधायक रह चुके हैं जिनके तमाम संगीन मुकदमे भी दर्ज है। मोहद्दीनपुर गांव में जनता से वोट मांगने पहुंचे पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब का जब जनता के सामने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रहे थे तभी एक मुस्लिम युवक उनके विरोध में उठ खड़ा हुआ और ये कहने लगा कि आपने कोई विकास कार्य नही कराया है, विकास तो विधायक जय चौबे ने कराया है, इस गांव में जो भी विकास कार्य हुए हैं वो विधायक जी ने कराए हैं। मुस्लिम युवक ने ये भी कहा कि आप ने धर्मगुरु मदनी साहब को गाली भी दी ! युवक के विरोध पर पूर्व विधायक पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब जब गुस्से में आकर युवक से उलझने लगे तब वहां मौजूद अन्य युवकों ने डॉ अयूब मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसको देख और परिस्थितियों को समझते हुए पीस पार्टी उम्मीदवार वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी और चुपचाप वहां से भाग निकले, पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब और युवक के बीच हुई नोकझोंक की ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, आप भी देखिए ये वायरल वीडियो   https://youtu.be/jsyhGtWfgME  

और जब मुस्लिम युवकों ने लगाए डॉ अयूब मुर्दाबाद के नारे

यूपी के संतकबीरनगर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर उस वक्त सामने आई जब पीस पार्टी प्रत्याशी डॉ अयूब विधानसभा क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गाँव मे वोट माँगने पहुंचे थे, आपको बता दें कि पीस पार्टी प्रत्याशी डॉ अयूब पार्टी प्रमुख हैं जो खलीलाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब साल 2012 से लेकर 17 तक खलीलाबाद के विधायक रह चुके हैं जिनके तमाम संगीन मुकदमे भी दर्ज है। मोहद्दीनपुर गांव में जनता से वोट मांगने पहुंचे पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब का जब जनता के सामने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रहे थे तभी एक मुस्लिम युवक उनके विरोध में उठ खड़ा हुआ और ये कहने लगा कि आपने कोई विकास कार्य नही कराया है, विकास तो विधायक जय चौबे ने कराया है, इस गांव में जो भी विकास कार्य हुए हैं वो विधायक जी ने कराए हैं। मुस्लिम युवक ने ये भी कहा कि आप ने धर्मगुरु मदनी साहब को गाली भी दी ! युवक के विरोध पर पूर्व विधायक पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब जब गुस्से में आकर युवक से उलझने लगे तब वहां मौजूद अन्य युवकों ने डॉ अयूब मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसको देख और परिस्थितियों को समझते हुए पीस पार्टी उम्मीदवार वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी और चुपचाप वहां से भाग निकले, पीस पार्टी उम्मीदवार डॉ अयूब और युवक के बीच हुई नोकझोंक की ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, आप भी देखिए ये वायरल वीडियो

 

 

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!