सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         "जय" के रंग में रंगा नजर आया "उजियार"     सपा प्रत्याशी "जय" का जमकर लगा जयकारा   कंधे पर उठाकर सपा प्रत्याशी "जय" को लेकर घूमती रही जनता । युवाओं समेत बूढ़े, बुजुर्गों एवं महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह। उत्साहित माहौल देखकर लोगों का अनुमान,सपा के पक्ष में एक तरफा है खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी माहौल।   उसराशहीद में पहुंचे सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक जय को कंधे पर उठाकर खूब झूमी जनता। इससे पूर्व उजियार में चुनावी मौसम में नहीं देखा गया इतना जबरदस्त उत्साह । समर्थकों का दावा,जनता का इतना प्यार कि खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी पूरी तरह सपा के पक्ष में। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नवयुवकों की भारी भीड़ ने सपा प्रत्याशी जय एवं समाजवादी के पक्ष में लगाए जोरदार नारे‌।

“जय” के रंग में रंगा नजर आया “उजियार”

 

 

 

 

“जय” के रंग में रंगा नजर आया “उजियार”

 

 

सपा प्रत्याशी “जय” का जमकर लगा जयकारा

 

कंधे पर उठाकर सपा प्रत्याशी “जय” को लेकर घूमती रही जनता ।

युवाओं समेत बूढ़े, बुजुर्गों एवं महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह।

उत्साहित माहौल देखकर लोगों का अनुमान,सपा के पक्ष में एक तरफा है खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी माहौल।

 

उसराशहीद में पहुंचे सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सदर विधायक जय को कंधे पर उठाकर खूब झूमी जनता।

इससे पूर्व उजियार में चुनावी मौसम में नहीं देखा गया इतना जबरदस्त उत्साह ।

समर्थकों का दावा,जनता का इतना प्यार कि खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी पूरी तरह सपा के पक्ष में।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नवयुवकों की भारी भीड़ ने सपा प्रत्याशी जय एवं समाजवादी के पक्ष में लगाए जोरदार नारे‌।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!