World Clock Meeting Planner
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     मुर्दों का घर बनते ही स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा अवैध रूप से चल रहा था वीरांगना हाँस्पिटल, अप्रशिक्षित मिला स्टाप     कासगंजशहर में चल रहे अवैध वीरांगना हाँस्पीटल इन दिनो सुर्खियों में बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई कर अवैध तरीके से चल रहे हाँस्पीटल का एक बार पर्दाफाश किया है।हाँस्पिटल में मिले अप्रशिक्षित स्टाप से नाराज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समस्त अभिलेखों को जब्त कर हाँस्पिटल को सीज करने के निर्देश दिये हैं।दरअसल यह टेलीविजन स्क्रीन पर बडे बडे अक्षरों में दिखाई दे रहा यह वीरांगना रानी अबंतीबाई हाँस्पिटल है। यह हाँस्पिटल का पूर्व में कृष्णा हाँस्पिटल था, जब इसमें आये दिन हुई मौतों के बाद हाँस्पिटल संचालक ने नाम तो बदल कर.वीरांगना रख दिया, लेकिन काम करने वाला स्टाँप ज्यों की तरह रहा और अप्रशिक्षित स्टाप की वजह से मौतों का सिलसिला भी बरकरार रहा।इस मामले को लेकर डीएम हर्षिता माथुर गंभीर हुई और उन्होंने अवैध रूप से संचालित हाँस्पीटल पर छापा मारा। हाँस्पिटल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया और हाँस्पिटल में भर्ती मरीजों को सिफ्ट करने के बाद सीज करने के निर्देश दिये हैं।वहीं इस हाँस्पिटल पर हुई कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से हाँस्पीटल चलाने वाले में हडकंप मचा हुआ है।

कासगंज-कृष्णा से बना वीरागंना हाँस्पिटल, अब हुआ मुर्दों का घर_रिपोर्ट-विवेक कुमार

 

 

मुर्दों का घर बनते ही स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

अवैध रूप से चल रहा था वीरांगना हाँस्पिटल, अप्रशिक्षित मिला स्टाप

 

 

कासगंजशहर में चल रहे अवैध वीरांगना हाँस्पीटल इन दिनो सुर्खियों में बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई कर अवैध तरीके से चल रहे हाँस्पीटल का एक बार पर्दाफाश किया है।हाँस्पिटल में मिले अप्रशिक्षित स्टाप से नाराज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समस्त अभिलेखों को जब्त कर हाँस्पिटल को सीज करने के निर्देश दिये हैं।दरअसल यह टेलीविजन स्क्रीन पर बडे बडे अक्षरों में दिखाई दे रहा यह वीरांगना रानी अबंतीबाई हाँस्पिटल है। यह हाँस्पिटल का पूर्व में कृष्णा हाँस्पिटल था, जब इसमें आये दिन हुई मौतों के बाद हाँस्पिटल संचालक ने नाम तो बदल कर.वीरांगना रख दिया, लेकिन काम करने वाला स्टाँप ज्यों की तरह रहा और अप्रशिक्षित स्टाप की वजह से मौतों का सिलसिला भी बरकरार रहा।इस मामले को लेकर डीएम हर्षिता माथुर गंभीर हुई और उन्होंने अवैध रूप से संचालित हाँस्पीटल पर छापा मारा। हाँस्पिटल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया और हाँस्पिटल में भर्ती मरीजों को सिफ्ट करने के बाद सीज करने के निर्देश दिये हैं।वहीं इस हाँस्पिटल पर हुई कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से हाँस्पीटल चलाने वाले में हडकंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!