Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है सेमरियावां-ब्लाक के दुधारा ग्राम पंचायत के निवासी डा.शमशाद अहमद को भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय में जल संसाधन विभाग के तहत केन्द्रीय भूजल बोर्ड में युवा वैज्ञानिक नियुक्त किया गया है‌।दुधारा गांव निवासी डा.शमशाद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के भूविज्ञान विभाग के शोधार्थी छात्र हैं।इनके पिता अमीरूद्दीन भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के छात्र रहे हैं तथा वर्तमान में नेपाल में बड़े पैमाने पर मछ्ली पालन का कारोबार करते हैं तथा इनके चाचा डा.जहीरूद्दीन भी कुवैत देश की एक तेल कंपनी में वैज्ञानिक हैं।डा.शमशाद की इस उपलब्धि पर सपा जिलाउपाध्यक्ष मो.अहमद,प्रधान अब्दुल कलाम,जफीर अली करखी,पूर्व प्रमुख महमूद आलम,मुनीर आलम,सामाजिक कार्यकर्ता जहीर अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम लड्डू,मुजीबुल्लाह,अनवार अहमद समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

संतकबीरनगर-केन्द्रीय भूजल बोर्ड में युवा वैज्ञानिक नियुक्त हुए डा. शमशाद 

सेमरियावां-ब्लाक के दुधारा ग्राम पंचायत के निवासी डा.शमशाद अहमद को भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय में जल संसाधन विभाग के तहत केन्द्रीय भूजल बोर्ड में युवा वैज्ञानिक नियुक्त किया गया है‌।दुधारा गांव निवासी डा.शमशाद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के भूविज्ञान विभाग के शोधार्थी छात्र हैं।इनके पिता अमीरूद्दीन भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के छात्र रहे हैं तथा वर्तमान में नेपाल में बड़े पैमाने पर मछ्ली पालन का कारोबार करते हैं तथा इनके चाचा डा.जहीरूद्दीन भी कुवैत देश की एक तेल कंपनी में वैज्ञानिक हैं।डा.शमशाद की इस उपलब्धि पर सपा जिलाउपाध्यक्ष मो.अहमद,प्रधान अब्दुल कलाम,जफीर अली करखी,पूर्व प्रमुख महमूद आलम,मुनीर आलम,सामाजिक कार्यकर्ता जहीर अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महताब आलम लड्डू,मुजीबुल्लाह,अनवार अहमद समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!