Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   सेमरियावां-खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने रविवार को सेमरियावां विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की तथा जनसमस्याओं से अवगत हुए।इस करही गांव में प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद के यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने मौजूदा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली तथा जनता के लिए अहितकर सरकार बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए सभी वादे खोखले साबित हुए हैं उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन देने का ढिंढोरा पीटने वाले अब गरीबों से राशन छीछने के प्रयास में हैं उन्होंने कहा नित नये-नये नियम लागू किया जा रहा है जिससे गरीब वर्ग परेशान हाल है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में महंगाई पर सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजाने वाले अब जनता पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। पूर्व विधायक ने कहा कि विकास के पर कार्य जीरो है तथा आम आदमी की थाली महंगाई से खाली है उन्होंने कहा कि अब जनता ऊब चुकी है।इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद,एहतेशाम चौधरी,मुनीरूलहसन चौधरी, पूर्व प्रधान माबूदी, प्रधान अब्दुल हकीम,जहीर अहमद,इजहार अहमद,अवधेश सिंह,पिंटू सिंह समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-“उजियार”क्षेत्र में अपनों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक “जय”

 

सेमरियावां-खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने रविवार को सेमरियावां विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की तथा जनसमस्याओं से अवगत हुए।इस करही गांव में प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद के यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने मौजूदा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली तथा जनता के लिए अहितकर सरकार बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए सभी वादे खोखले साबित हुए हैं उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन देने का ढिंढोरा पीटने वाले अब गरीबों से राशन छीछने के प्रयास में हैं उन्होंने कहा नित नये-नये नियम लागू किया जा रहा है जिससे गरीब वर्ग परेशान हाल है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में महंगाई पर सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजाने वाले अब जनता पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। पूर्व विधायक ने कहा कि विकास के पर कार्य जीरो है तथा आम आदमी की थाली महंगाई से खाली है उन्होंने कहा कि अब जनता ऊब चुकी है।इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद,एहतेशाम चौधरी,मुनीरूलहसन चौधरी, पूर्व प्रधान माबूदी, प्रधान अब्दुल हकीम,जहीर अहमद,इजहार अहमद,अवधेश सिंह,पिंटू सिंह समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!