Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है रिपोर्ट-सुधांशु श्रीवास्तव संतकबीरनगर। फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार करने के सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले मेंहदावल थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह को लेकर चलाई गई खबर औऱ उनके द्वारा अपराधों पर लगाम कसने की नाकामी से जुड़ी खबर को प्रमुखता से चलाए जाने का संज्ञान एसपी सोनम कुमार ने लेते हुए सीओ को मेंहदावल थाने भेज पूरी रिपोर्ट मांगी है। एसपी के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया ने थाना मेहदावल के विवेचकगणों के साथ बैठक किया और फरियादियो के साथ अच्छे व्यवहार, उनकी समस्यावो को सुनने के साथ उनके साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव बर्दाश्त नही करने का आदेश दिया। क्षेत्राधिकारी ने 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुए लम्बित होने के कारणों की समीक्षा की । एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये । विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी गई व प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया ।

सत्यमेव टाइम्स की खबर का बड़ा असर : CO ने लगाई SO की क्लॉस

रिपोर्ट-सुधांशु श्रीवास्तव

संतकबीरनगर। फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार करने के सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले मेंहदावल थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह को लेकर चलाई गई खबर औऱ उनके द्वारा अपराधों पर लगाम कसने की नाकामी से जुड़ी खबर को प्रमुखता से चलाए जाने का संज्ञान एसपी सोनम कुमार ने लेते हुए सीओ को मेंहदावल थाने भेज पूरी रिपोर्ट मांगी है।
एसपी के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया ने थाना मेहदावल के विवेचकगणों के साथ बैठक किया और फरियादियो के साथ अच्छे व्यवहार, उनकी समस्यावो को सुनने के साथ उनके साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव बर्दाश्त नही करने का आदेश दिया।
क्षेत्राधिकारी ने 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुए लम्बित होने के कारणों की समीक्षा की । एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये । विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी गई व प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया ।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!