Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर। करमैनी- बस्ती मार्ग पर देर रात मंझरिया तिवारी गांव के पास अज्ञात वाहन ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे एक की मौके पर मृत्यु हो गई ,जबकि दूसरे की हालत गंभीर है । करमैनी - बस्ती के बीएमसीटी मार्ग पर देर रात केवल पुत्र मिलन उम्र 26 वर्ष व उनके साथी अज्ञात अपनी बहन के घर शादी में गया हुआ था। देर रात वह वापस आ रहा था। अभी वह मेंहदावल थाना क्षेत्र के मंझरिया तिवारी गांव के पास पहुँचे ही थे की अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे केवल की मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक केवल की दो बेटियां जिसमे एक 10 साल व दूसरी 6 साल की है। 300 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक : बाइक सवार को ट्रक ने रौद दिया जिसमें से केवल तो मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन उसके साथी को ट्रक ने 300 मीटर तक घसीटते हुए बखिरा सीमा पर पहुँचा दिया।

सड़क हादसे में एक की मौत , एक घायल_रिपोर्ट-सुधांशु श्रीवास्तव

संतकबीरनगर। करमैनी- बस्ती मार्ग पर देर रात मंझरिया तिवारी गांव के पास अज्ञात वाहन ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे एक की मौके पर मृत्यु हो गई ,जबकि दूसरे की हालत गंभीर है ।
करमैनी – बस्ती के बीएमसीटी मार्ग पर देर रात केवल पुत्र मिलन उम्र 26 वर्ष व उनके साथी अज्ञात अपनी बहन के घर शादी में गया हुआ था। देर रात वह वापस आ रहा था। अभी वह मेंहदावल थाना क्षेत्र के मंझरिया तिवारी गांव के पास पहुँचे ही थे की अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे केवल की मौके पर मृत्यु हो गई। मृतक केवल की दो बेटियां जिसमे एक 10 साल व दूसरी 6 साल की है।

300 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक : बाइक सवार को ट्रक ने रौद दिया जिसमें से केवल तो मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन उसके साथी को ट्रक ने 300 मीटर तक घसीटते हुए बखिरा सीमा पर पहुँचा दिया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!