Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     रामपुर के थाना शहजाद नगर में मालगाड़ी उस वक्त डीरेल हो गई, जब उसके दो पहिये निकल कर बाहर आ गए। पहिए निकलने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए मालगाड़ी को सकुशल रोक लिया और बड़ी घटना होने से टल गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी खाली थी और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर जाने से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। मालगाड़ी रेलवे के खंभा नंबर 1365/17 से 1365/25 के बीच बेपटरी हुई है। खाली मालगाड़ी जनपद बरेली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। इस दौरान थाना शहजाद नगर में हादसा हो गया। देर रात्रि हुए हादसे में फौरन सुधार कार्य शुरू कर दिए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। जिन डिब्बों के पहिए निकले हैं, उनको छोड़कर बाकी मालगाड़ी को अलग कर लिया गया है और रवाना किया जा रहा है, जबकि राहत कार्य जारी हैं। मालगाड़ी डीरेल होने के चलते विभाग में हड़कंप मच गया।

BIG ब्रेकिंग- रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी : टली बड़ी घटना

 

 

रामपुर के थाना शहजाद नगर में मालगाड़ी उस वक्त डीरेल हो गई, जब उसके दो पहिये निकल कर बाहर आ गए। पहिए निकलने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए मालगाड़ी को सकुशल रोक लिया और बड़ी घटना होने से टल गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी खाली थी और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतर जाने से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। मालगाड़ी रेलवे के खंभा नंबर 1365/17 से 1365/25 के बीच बेपटरी हुई है। खाली मालगाड़ी जनपद बरेली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। इस दौरान थाना शहजाद नगर में हादसा हो गया। देर रात्रि हुए हादसे में फौरन सुधार कार्य शुरू कर दिए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। जिन डिब्बों के पहिए निकले हैं, उनको छोड़कर बाकी मालगाड़ी को अलग कर लिया गया है और रवाना किया जा रहा है, जबकि राहत कार्य जारी हैं। मालगाड़ी डीरेल होने के चलते विभाग में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!