Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है जनपद सिद्धार्थ नगर के महिला थाना पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई उजागर देखी गयी जहाँ पर ड्यूटी के लिए आमद कराने गयी महिला PRD को जमकर पिटाई कर दी जिससे PRD रीता पासवान को उसके साथियो ने जिला अस्पताल पहुंचाया और इलाज जारी किया गया पीड़िता PRD रीता ने बताया थाना प्रभारी मीरा चौहान है जो आय दिन महिला PRD की उत्पीड़न करती रहती है और घरेलू काम काज करवाती है जूता मगवाती, झाड़ू लगवाती है वर्तन धुलवाती अगर कोई महिला PRD काम करने से मना करती है तो उसे गाली देकर भगाती है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला शासक्ति करण को लेकर विगत वर्षो से अभियान चलाई जा रही है लेकिन सिद्धार्थ नगर मे सुरक्षा देने वाले हीं पुलिस विभाग के द्वारा हीं सुरक्षित नहीं है जहाँ पर महिला पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई देखने को मिली है 395 रूपये दैनिक भत्ता पाने वाली PRD महिला को हनक दिखाते हुए रोज मर्रा मीरा चौहान द्वारा घरेलू कार्य कराया जाता है और अगर नहीं किया जाता तो उसे मारा पीटा जाता है जिससे एक महिला PRD की दरोगा ने सिर फोड़ कर घायल कर दिया वही इसको लेकर जनपद के PRD जवानो मे रोश का माहौल देखा जा रहा है।

सिद्धार्थनगर-महिला थाना प्रभारी ने महिला पीआरडी का मारपीट कर फोडा सिर_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

जनपद सिद्धार्थ नगर के महिला थाना पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई उजागर देखी गयी जहाँ पर ड्यूटी के लिए आमद कराने गयी महिला PRD को जमकर पिटाई कर दी जिससे PRD रीता पासवान को उसके साथियो ने जिला अस्पताल पहुंचाया और इलाज जारी किया गया पीड़िता PRD रीता ने बताया थाना प्रभारी मीरा चौहान है जो आय दिन महिला PRD की उत्पीड़न करती रहती है और घरेलू काम काज करवाती है जूता मगवाती, झाड़ू लगवाती है वर्तन धुलवाती अगर कोई महिला PRD काम करने से मना करती है तो उसे गाली देकर भगाती है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला शासक्ति करण को लेकर विगत वर्षो से अभियान चलाई जा रही है लेकिन सिद्धार्थ नगर मे सुरक्षा देने वाले हीं पुलिस विभाग के द्वारा हीं सुरक्षित नहीं है जहाँ पर महिला पर तैनात थाना प्रभारी की दबंगई देखने को मिली है 395 रूपये दैनिक भत्ता पाने वाली PRD महिला को हनक दिखाते हुए रोज मर्रा मीरा चौहान द्वारा घरेलू कार्य कराया जाता है और अगर नहीं किया जाता तो उसे मारा पीटा जाता है जिससे एक महिला PRD की दरोगा ने सिर फोड़ कर घायल कर दिया वही इसको लेकर जनपद के PRD जवानो मे रोश का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!