Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     बच्चों ने विभिन्न प्रकार के प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम सेमरियावां-विकासखंड के न्याय बाघनगर बाजार स्थित मु.इ.हायर सेकेण्डरी स्कूल में 75वीं आजादी का जश्न (स्वतंत्रता दिवस) "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत धूमधाम से मनाया।इस दौरान पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ सेमरियावां शाहिद हुसेन, माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री मो.अदनान ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाट्य,राष्ट्रगीत, देशभक्ति गीत,भाषण आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधतंत्र ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय संचालक गुफरान आजम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यरूप से कौसर अली,जफर अहमद,मुर्तजा हुसेन,जाहिद अली, रामकेश, दिलीप कुमार,अतीकुर्रहमान,शबाना खातून,अनुज कुमार,लुबना इकबाल,रमजान अली,जमाल अहमद,शाद दुर्रानी,अबूबकर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मु.इ.हायर.सेकेन्ड्री स्कूल बाघनगर में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 

 

बच्चों ने विभिन्न प्रकार के प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सेमरियावां-विकासखंड के न्याय बाघनगर बाजार स्थित मु.इ.हायर सेकेण्डरी स्कूल में 75वीं आजादी का जश्न (स्वतंत्रता दिवस) “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत धूमधाम से मनाया।इस दौरान पूर्व कनिष्ट प्रमुख शब्बीर अहमद, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ सेमरियावां शाहिद हुसेन, माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री मो.अदनान ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाट्य,राष्ट्रगीत, देशभक्ति गीत,भाषण आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधतंत्र ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय संचालक गुफरान आजम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यरूप से कौसर अली,जफर अहमद,मुर्तजा हुसेन,जाहिद अली, रामकेश, दिलीप कुमार,अतीकुर्रहमान,शबाना खातून,अनुज कुमार,लुबना इकबाल,रमजान अली,जमाल अहमद,शाद दुर्रानी,अबूबकर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!