Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   सिद्धार्थनगर।हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी लंदन द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2022 को लखनऊ भारत में अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुर्दे के पथरी का होम्योपैथिक इलाज विषय पर व्याख्यान देने के लिए सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. भास्कर शर्मा को आमंत्रित किया गया है। हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी यूनाइटेड किंगडम लंदन द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार 24 नवंबर को होटल रिगनेंट, निराला नगर लखनऊ उत्तरप्रदेश में सुबह 9 बजे से अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार आयोजित किया गया है। जिसमें देश-विदेश के कई वरिष्ठ होम्योपैथिकि चिकित्सक अलग-अलग बीमारियों पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिकि सेमिनार का थीम "इफीकेसी आफ होम्योपैथी इन मेनी एक्यूड एंड क्रार्निक केसस" रखा गया है। हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी यूनाइटेड किंगडम लंदन के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. शशिमोहन शर्मा होम्योपैथी चिकित्सा पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार का आयोजन करते रहते हैं, इसी तारतम् में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार के लिए लखनऊ, उत्तरप्रदेश भारत का चयन किया गया है। डॉ. शशिमोहन शर्मा के अनुसार भारत के होम्योपैथिकि चिकित्सकों तथा होम्योपैथिक चिकित्सा के छात्र-छात्राओं को जो इस सेमिनार से काफी कुछ नया जानने-सिखने का अवसर प्राप्त होगा। स्थान सीमित होने के कारण लोगों को शीघ्र पंजीयन करा लेना चाहिए। कान्फ्रेंस आयोजक डॉ हेमंत कुमार सचान ने कहा कि होम्योपैथिक कान्फ्रेंस इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा हैl इस कॉन्फ्रेंस से होम्योपैथी चिकित्सकों शोधकर्ता वैज्ञानिकों छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगाl

गुर्दे के पथरी का होम्योपैथिक इलाज विषय पर अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में व्खायान देंगे डॉक्टर भास्कर शर्मा_रिपोर्ट-मनोज शुक्ला

 

सिद्धार्थनगर।हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी लंदन द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2022 को लखनऊ भारत में अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुर्दे के पथरी का होम्योपैथिक इलाज विषय पर व्याख्यान देने के लिए सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. भास्कर शर्मा को आमंत्रित किया गया है।
हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी यूनाइटेड किंगडम लंदन द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार 24 नवंबर को होटल रिगनेंट, निराला नगर लखनऊ उत्तरप्रदेश में सुबह 9 बजे से अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार आयोजित किया गया है। जिसमें देश-विदेश के कई वरिष्ठ होम्योपैथिकि चिकित्सक अलग-अलग बीमारियों पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिकि सेमिनार का थीम “इफीकेसी आफ होम्योपैथी इन मेनी एक्यूड एंड क्रार्निक केसस” रखा गया है।
हेनिमेन कॉलेज आफ होम्योपैथी यूनाइटेड किंगडम लंदन के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. शशिमोहन शर्मा होम्योपैथी चिकित्सा पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार का आयोजन करते रहते हैं, इसी तारतम् में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार के लिए लखनऊ, उत्तरप्रदेश भारत का चयन किया गया है। डॉ. शशिमोहन शर्मा के अनुसार भारत के होम्योपैथिकि चिकित्सकों तथा होम्योपैथिक चिकित्सा के छात्र-छात्राओं को जो इस सेमिनार से काफी कुछ नया जानने-सिखने का अवसर प्राप्त होगा। स्थान सीमित होने के कारण लोगों को शीघ्र पंजीयन करा लेना चाहिए। कान्फ्रेंस आयोजक डॉ हेमंत कुमार सचान ने कहा कि होम्योपैथिक कान्फ्रेंस इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा हैl इस कॉन्फ्रेंस से होम्योपैथी चिकित्सकों शोधकर्ता वैज्ञानिकों छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगाl

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!