Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     रिपोर्ट -प्रदीप अग्रहरी कांटे/ संत कबीर नगर- कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत चुरेब चौराहे पे बुधवार को 1 बकरी के चलते 1 दो पहिया चालक घायल हो गया इरसाद अहमद पुत्र शाह आलम निवासी डड़वा थाना कोतवाली खलीलाबाद जो अपने घर से सुबह 6 बजे मोटरसाइकिल से किसी काम से चुरेब जा रहा था अचानक 1 बकरी रोड पे आ गई बकरी को बचाते बचाते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी जिससे सर और पैर में चोट गई ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर जिलाअस्पताल के लिए घायल को भेजा हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। चुरेब में आये दिन ऐसी घटनाएं बकरी के चलते होती रहती है लोग बकरी को जहाँ तहाँ छोड़ देते है जिससे बकरिया रोड पे आ जाती है लोग ध्यान नही देते जिससे दुर्घटना हो जाती है।

बकरी की चपेट में दो पहिया चालक घायल हालत गंभीर

 

 

रिपोर्ट -प्रदीप अग्रहरी
कांटे/ संत कबीर नगर- कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत चुरेब चौराहे पे बुधवार को 1 बकरी के चलते 1 दो पहिया चालक घायल हो गया इरसाद अहमद पुत्र शाह आलम निवासी डड़वा थाना कोतवाली खलीलाबाद जो अपने घर से सुबह 6 बजे मोटरसाइकिल से किसी काम से चुरेब जा रहा था अचानक 1 बकरी रोड पे आ गई बकरी को बचाते बचाते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी जिससे सर और पैर में चोट गई ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर जिलाअस्पताल के लिए घायल को भेजा हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। चुरेब में आये दिन ऐसी घटनाएं बकरी के चलते होती रहती है लोग बकरी को जहाँ तहाँ छोड़ देते है जिससे बकरिया रोड पे आ जाती है लोग ध्यान नही देते जिससे दुर्घटना हो जाती है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!