Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     मां दुर्गा पंडाल में हुआ भव्य जागरण का आयोजन कांटे/ संत कबीर नगर- नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह मां दुर्गा के पंडाल में भगवती जागरण जैसे भव्य कार्यक्रम हो रहा है जिसको देखकर श्रोता मनमोहित होते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में विकासखंड खलीलाबाद के ग्रामसभा सरौली चाहरूम के फुलवरिया गांव में रविवार की रात भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम जय अम्बे केला समिति के सौजन्य से हुआ जय अंबे केला सप्लायर के मालिक दुर्गा व दुर्गा प्रतिमा के आयोजक शिव पलटन ने सभी कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किये भगवती जागरण में मां वैष्णो जागरण ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई प्रसिद्ध भजन गायक सूरज कश्यप के मेरी मां बिन तुम्हारे जी ना लगे के गानों पर सभी श्रोता मनमोहित हुए खेसारी2 के नाम से जानने वाले प्रसिद्ध सिंगर् राहुल यादव के अजबे रूप सुहावन लागे दुर्गा माई के गानों पर पूरे ग्राम सभा के श्रोता झूम उठे हैं। मनीष श्रीवास्तव आंचल पांडेय राजनंदनी सिंह के गानों पर सभी श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव व मा पार्वती की बहुत ही मधुर झांकी निकाली गई जिसमें भूत प्रेत का भी रोल अदा किया गया जिसको देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई कार्यक्रम के आयोजक शिव पलटन प्रजापति ने कार्यक्रम के दौरान कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा और भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया मां दुर्गा सबकी कल्याण करने वाले हैं ऐसा ही कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा इस दौरान शिवप्रसाद बाबूलाल बाबूराम दिलीप प्रजापति प्रदीप प्रजापति कुलदीप संदीप शैलेश भूतपूर्व प्रधान सोमनाथ यादव राजेश यादव रामजीवन यादव श्यामसुंदर चौधरी रामसुमेर प्रजापति बेचू प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

भगवती जागरण में शिव पार्वती के झांकी से मनमोहित हुए श्रोता

 

 

मां दुर्गा पंडाल में हुआ भव्य जागरण का आयोजन

कांटे/ संत कबीर नगर- नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह मां दुर्गा के पंडाल में भगवती जागरण जैसे भव्य कार्यक्रम हो रहा है जिसको देखकर श्रोता मनमोहित होते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में विकासखंड खलीलाबाद के ग्रामसभा सरौली चाहरूम के फुलवरिया गांव में रविवार की रात भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम जय अम्बे केला समिति के सौजन्य से हुआ जय अंबे केला सप्लायर के मालिक दुर्गा व दुर्गा प्रतिमा के आयोजक शिव पलटन ने सभी कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किये भगवती जागरण में मां वैष्णो जागरण ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई प्रसिद्ध भजन गायक सूरज कश्यप के मेरी मां बिन तुम्हारे जी ना लगे के गानों पर सभी श्रोता मनमोहित हुए खेसारी2 के नाम से जानने वाले प्रसिद्ध सिंगर् राहुल यादव के अजबे रूप सुहावन लागे दुर्गा माई के गानों पर पूरे ग्राम सभा के श्रोता झूम उठे हैं। मनीष श्रीवास्तव आंचल पांडेय राजनंदनी सिंह के गानों पर सभी श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव व मा पार्वती की बहुत ही मधुर झांकी निकाली गई जिसमें भूत प्रेत का भी रोल अदा किया गया जिसको देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई कार्यक्रम के आयोजक शिव पलटन प्रजापति ने कार्यक्रम के दौरान कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा और भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया मां दुर्गा सबकी कल्याण करने वाले हैं ऐसा ही कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा इस दौरान शिवप्रसाद बाबूलाल बाबूराम दिलीप प्रजापति प्रदीप प्रजापति कुलदीप संदीप शैलेश भूतपूर्व प्रधान सोमनाथ यादव राजेश यादव रामजीवन यादव श्यामसुंदर चौधरी रामसुमेर प्रजापति बेचू प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!