जनपद के खलीलाबाद थानाक्षेत्र के एक गाँव में स्थित एक प्लाट पर दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश देने के बावजूद भी मनबढ़ व दबंग किस्म के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रात दिन कार्य करवाया जा रहा है तथा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन पुलिस मुकामी इस पर रोक लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है/
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मु0इश्तयाक ने ग्राम डीघा के गाटा संख्या 66 मि0 मे एक बिस्वा दो धुर का बैनामा उसके मालिक से वर्ष 1983 में करवाया था तथा बाद लिखाने बैनामा राजस्व अभिलेखों में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है और मकान बनाने हेतु नक्शा भी स्वीकृत करा लिया है/पीड़ित पिछले कई बर्षो से रोजगार के सिलसिले में मुम्बई रहता है इस बीच तमाम मनबढ़ व दबंग किस्म के लोग पीड़ित के बैनामा शुदा भूमि पर कब्जा करना शुरू किया तब पीडित ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया और कोई कार्यवाही न होने पर माननीय न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन संतकबीरनगर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर माननीय न्यायालय ने प्रतिवादी गण को गाटा संख्या 66 मि0के जुज भाग पर अवैध निर्माण करने से निषेधित किया है लेकिन प्रतिवादी गण दबंगई के बल पर निर्माण कार्य करा रहे हैं पीड़ित मु0 इश्तयाक का आरोप है कि पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है तथा दबंग रात और दिन अवैध रूप से कार्य करा रहे है/