Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है

संतकबीरनगर - आज जब पूरी दुनियां में धर्म और मज़हब के नाम पर नफरत के बीज बोये जा रहे हैं और कट्टरपंथी ताकतें इसको हवा देने में जुटे हैं, नफरत की आग फैलाकर देश की एकता और अखंडता को खंडित करने की शाजिश करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे जब तक देश में सभी धर्मों का आदर और सम्मान करने वाले लोग मौजूद होंगे। जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर मानवता को सबसे ऊपर रखने वाले लोगों की बदौलत हिंदुस्तान में हमेशा कौमी एकता जिंदा थी, जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगी। बात जिले के उस परिवार की करते है जो विगत कई वर्षों से कौमी एकता की मिसाल पेश करता चला आ रहा है। जी हां हम बात कर रहें हैं जिले के चर्चित परिवार चतुर्वेदी परिवार की जो सदैव सभी धर्मों के त्योहारों में शिरकत कर लगातार गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते चले आ रहे है। आज जब ईद उल फितर का मौका था तब चतुर्वेदी बंधुओं ने मुस्लिम समाज के घर पहुंच उन्हें त्यौहार की बधाई दी। एक तरफ जहां पूर्व विधायक जय चौबे अपने छोटे भाई तथा पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी के साथ सेमरियावां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख तथा मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के घर पहुंच परिवार के लोगों को ईद की बधाई दी वहीं सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी भी अपने स्टॉफ के साथ अपने करीबी युवा समाजसेवी दानिश खान के घर पहुंच सभी को ईद की दिली मुबारकबाद पेश की। चतुर्वेदी बंधुओं ने जनपदवासियों को ईद की बधाई देते हुए सभी के मंगल की कामना करते हुए कहा कि सभी धर्मों के त्योहार हमें सिर्फ यही सिखाते हैं कि हम सभी लोग मिलजुलकर एक दूसरे के साथ खुशियों को साझा करें।

चतुर्वेदी बंधुओं ने फिर पेश की कौमी एकता की मिसाल ! सभी को दी ईद की बधाई!

संतकबीरनगर – आज जब पूरी दुनियां में धर्म और मज़हब के नाम पर नफरत के बीज बोये जा रहे हैं और कट्टरपंथी ताकतें इसको हवा देने में जुटे हैं, नफरत की आग फैलाकर देश की एकता और अखंडता को खंडित करने की शाजिश करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे जब तक देश में सभी धर्मों का आदर और सम्मान करने वाले लोग मौजूद होंगे। जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर मानवता को सबसे ऊपर रखने वाले लोगों की बदौलत हिंदुस्तान में हमेशा कौमी एकता जिंदा थी, जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगी। बात जिले के उस परिवार की करते है जो विगत कई वर्षों से कौमी एकता की मिसाल पेश करता चला आ रहा है।
जी हां हम बात कर रहें हैं जिले के चर्चित परिवार चतुर्वेदी परिवार की जो सदैव सभी धर्मों के त्योहारों में शिरकत कर लगातार गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते चले आ रहे है। आज जब ईद उल फितर का मौका था तब चतुर्वेदी बंधुओं ने मुस्लिम समाज के घर पहुंच उन्हें त्यौहार की बधाई दी। एक तरफ जहां पूर्व विधायक जय चौबे अपने छोटे भाई तथा पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी के साथ सेमरियावां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख तथा मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के घर पहुंच परिवार के लोगों को ईद की बधाई दी वहीं सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी भी अपने स्टॉफ के साथ अपने करीबी युवा समाजसेवी दानिश खान के घर पहुंच सभी को ईद की दिली मुबारकबाद पेश की। चतुर्वेदी बंधुओं ने जनपदवासियों को ईद की बधाई देते हुए सभी के मंगल की कामना करते हुए कहा कि सभी धर्मों के त्योहार हमें सिर्फ यही सिखाते हैं कि हम सभी लोग मिलजुलकर एक दूसरे के साथ खुशियों को साझा करें।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!