Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौहर अली खान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षामंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री गरीबों नौजवानों किसानों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के मसीहा मुलायम सिंह यादव (नेताजी) का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आगामी 21, अक्टूबर, 2022 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से पुरानी तहसील पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के सामने पाकड पेड़ के पास रखा गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरीक यादव, वरिष्ठ सपा नेता राम दरस यादव, कोमल यादव, अब्दुल कलाम,अलगू प्रसाद चौहान, जावेद अहमद, आलोक यादव सोनू, लाल बहादुर यादव, मोहम्मद इशहाक अंसारी, मोहम्मद अहमद, रामनाथ चौरसिया, राजमन यादव, केडी यादव, राहुल यादव बादल, रमेश चंद यादव, जयराम यादव, वारिस अली अंसारी, एकलाख अहमद, सैयद फिरोज अशरफ, जयंतीरा यादव, अंशिका पांडे, प्रिया पाठक, असद मेहताब, श्रीराम यादव, इफ्तेखार अहमद, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-21 अक्टूबर को दी जाएगी स्व.नेता जी को श्रद्धांजलि, सपाईयों ने की बैठक

संतकबीरनगर। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौहर अली खान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षामंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री गरीबों नौजवानों किसानों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के मसीहा मुलायम सिंह यादव (नेताजी) का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आगामी 21, अक्टूबर, 2022 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से पुरानी तहसील पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के सामने पाकड पेड़ के पास रखा गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष लोरीक यादव, वरिष्ठ सपा नेता राम दरस यादव, कोमल यादव, अब्दुल कलाम,अलगू प्रसाद चौहान, जावेद अहमद, आलोक यादव सोनू, लाल बहादुर यादव, मोहम्मद इशहाक अंसारी, मोहम्मद अहमद, रामनाथ चौरसिया, राजमन यादव, केडी यादव, राहुल यादव बादल, रमेश चंद यादव, जयराम यादव, वारिस अली अंसारी, एकलाख अहमद, सैयद फिरोज अशरफ, जयंतीरा यादव, अंशिका पांडे, प्रिया पाठक, असद मेहताब, श्रीराम यादव, इफ्तेखार अहमद, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!