Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय कौशल विकास का कार्यक्रम खलीलाबाद ब्लॉक में आज संपन्न किया गया। जनपद संतकबीरनगर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन एवं इंटीको टेक्निकल सर्विसेज प्रा.लि. लखनऊ के तत्वाधान में चल रहे जल जीवन मिशन-हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास खंड खलीलाबाद के ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक सदर अंकुरराज तिवारी जी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत से कुल 13 तकनीकी कर्मी जैसे- 3 राजमिस्त्री,2प्लंबर ,2फिटर 2 मोटर मकैनिक,2पंप ऑपरेटर,2 इलेक्ट्रीशियन का चयन कर उनको टूल किट का वितरण किया जाना है तथा प्रशिक्षण दिया जाना है। कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ गुप्ता पूर्व ए डी ओ पंचायत और तकनीकी ट्रेनर परमानंद पांडे जी ने किया तथा कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता जल निगम संजय कुमार जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम सुमिरन, सहायक अभियंता अजय कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता अधीर सिंह, CB&T इंदिरा दुबे के दिशा निर्देश में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम समन्वयक के रूप में तुषार श्रीवास्तव ,दीपक यादव, शुभम मिश्रा एवं डीपीएमयू टीम की उपस्थिति रही। धर्मेंद्र, राहुल,आदर्श,सुधीर, एवं अरुण एवं विकास खंड खलीलाबाद के प्रत्येक ग्राम पंचायत से भारी संख्या में ट्रेड फिटर के लाभार्थियों की उपस्थिति रही।

संतकबीरनगर-विधायक सदर “अंकुर” की उपस्थिति में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 

संतकबीरनगर-हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय कौशल विकास का कार्यक्रम खलीलाबाद ब्लॉक में आज संपन्न किया गया।
जनपद संतकबीरनगर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन एवं इंटीको टेक्निकल सर्विसेज प्रा.लि. लखनऊ के तत्वाधान में चल रहे जल जीवन मिशन-हर घर जल के अंतर्गत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास खंड खलीलाबाद के ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक सदर अंकुरराज तिवारी जी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत से कुल 13 तकनीकी कर्मी जैसे- 3 राजमिस्त्री,2प्लंबर ,2फिटर 2 मोटर मकैनिक,2पंप ऑपरेटर,2 इलेक्ट्रीशियन का चयन कर उनको टूल किट का वितरण किया जाना है तथा प्रशिक्षण दिया जाना है।
कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ गुप्ता पूर्व ए डी ओ पंचायत और तकनीकी ट्रेनर परमानंद पांडे जी ने किया तथा कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता जल निगम संजय कुमार जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम सुमिरन, सहायक अभियंता अजय कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता अधीर सिंह, CB&T इंदिरा दुबे के दिशा निर्देश में प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम समन्वयक के रूप में तुषार श्रीवास्तव ,दीपक यादव, शुभम मिश्रा एवं डीपीएमयू टीम की उपस्थिति रही। धर्मेंद्र, राहुल,आदर्श,सुधीर, एवं अरुण एवं विकास खंड खलीलाबाद के प्रत्येक ग्राम पंचायत से भारी संख्या में ट्रेड फिटर के लाभार्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!