Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत डड़वा में विगत 9 दिनों से चल रहे रामलीला के दसवें दिन मंगलवार की दोपहर रावण बध मंचन के बाद रामलीला का समापन हुआ लक्ष्मण शक्ति अक्षय कुमार कुंभकरण मेघनाथ व रावण बध विभीषण राजतिलक की लीला दिखाई गई। राम सीता लक्ष्मण व पवन पुत्र हनुमान समेत मनमोहन झांकी के साथ आरती करके समापन किया गया दूर दूर दराज से आए सभी श्रोताओं ने झांसी में लगे प्रभु श्री राम माता सीता वह लक्ष्मण हनुमान काल लोग नमन किए जयकारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। समापन के बाद संचालक दिनेश चतुर्वेदी ने सबका आभार ब्यक्त करते हुए कहा कुंभकरण मेघनाथ रावण जैसे असुर का वध करके असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त हुई है। और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोग इस रामलीला में काफी सहयोग और काफी मदद किए हैं मैं उन लोगों का बहुत ही आभार व्यक्त करता हूं दूर-दूर से काफी श्रोता रामलीला का मंचन देखने के लिए भी आए इस 10 दिनों में आप सभी का बहुत प्यार आशीर्वाद मिला आप ही लोगों के सहयोग से आज रामलीला का समापन हुआ। इस अवसर पर रामलीला अध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्या निर्देशक रुदल यादव, जयहिंद प्रजापति, मनोज यादव, श्रीकेश यादव समेत सभी श्रोता उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-रावण कुंभकरण बध के साथ हुआ रामलीला का समापन_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत डड़वा में विगत 9 दिनों से चल रहे रामलीला के दसवें दिन मंगलवार की दोपहर रावण बध मंचन के बाद रामलीला का समापन हुआ लक्ष्मण शक्ति अक्षय कुमार कुंभकरण मेघनाथ व रावण बध विभीषण राजतिलक की लीला दिखाई गई। राम सीता लक्ष्मण व पवन पुत्र हनुमान समेत मनमोहन झांकी के साथ आरती करके समापन किया गया दूर दूर दराज से आए सभी श्रोताओं ने झांसी में लगे प्रभु श्री राम माता सीता वह लक्ष्मण हनुमान काल लोग नमन किए जयकारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। समापन के बाद संचालक दिनेश चतुर्वेदी ने सबका आभार ब्यक्त करते हुए कहा कुंभकरण मेघनाथ रावण जैसे असुर का वध करके असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त हुई है। और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोग इस रामलीला में काफी सहयोग और काफी मदद किए हैं मैं उन लोगों का बहुत ही आभार व्यक्त करता हूं दूर-दूर से काफी श्रोता रामलीला का मंचन देखने के लिए भी आए इस 10 दिनों में आप सभी का बहुत प्यार आशीर्वाद मिला आप ही लोगों के सहयोग से आज रामलीला का समापन हुआ। इस अवसर पर रामलीला अध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्या निर्देशक रुदल यादव, जयहिंद प्रजापति, मनोज यादव, श्रीकेश यादव समेत सभी श्रोता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!