Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मछिया मुस्तहकम गांव का मामला।   सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बिजवार बड़ई गांव निवासी अनिल कुमार कन्नौजिया ने शुक्रवार को डुमरियागंज थाने पर तहरीर देकर मछिया मुस्तहकम गांव के दो युवकों पर जबरिया मछली मारने व गाली देने का आरोप लगाया है। डुमरियागंज थाने पर दिए अपने तहरीर में अनिल कुमार कन्नौजिया ने लिखा है कि मछिया मुस्तहकम गांव स्थित नौखान की रखवाली करने के लिए त्रिवेनी गौतम ने हमें रखा है।मैं इमानदारी से उसकी रखवाली करता हूं।बृहस्पतिवार की रात्रि प्रार्थी सो गया इसी बीच मछिया मुस्तहकम गांव के दो लोगों ने नौखान में चौन्ही(जाल)लगा दिया।शुक्रवार को सुबह जब जगा और नौखान के चारो तरफ घूमने लगा इसी दौरान चौन्ही लगाए शाहिद व रउव्वाब मछली निकाले लगे जिस पर उन्हे मना किया तो उक्त लोगों ने जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष डुमरियागंज कृपा शंकर मौर्य ने कहा कि मछली जबरिया मछली मारने की शिकायत मिली है,इसकी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मछली की रखवाली कर रहे व्यक्ति ने जबरिया मछली मारने व गाली देने का लगाया आरोप_रिपोर्ट-मनोज शुक्ला

 

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मछिया मुस्तहकम गांव का मामला।

 

सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बिजवार बड़ई गांव निवासी अनिल कुमार कन्नौजिया ने शुक्रवार को डुमरियागंज थाने पर तहरीर देकर मछिया मुस्तहकम गांव के दो युवकों पर जबरिया मछली मारने व गाली देने का आरोप लगाया है।
डुमरियागंज थाने पर दिए अपने तहरीर में अनिल कुमार कन्नौजिया ने लिखा है कि मछिया मुस्तहकम गांव स्थित नौखान की रखवाली करने के लिए त्रिवेनी गौतम ने हमें रखा है।मैं इमानदारी से उसकी रखवाली करता हूं।बृहस्पतिवार की रात्रि प्रार्थी सो गया इसी बीच मछिया मुस्तहकम गांव के दो लोगों ने नौखान में चौन्ही(जाल)लगा दिया।शुक्रवार को सुबह जब जगा और नौखान के चारो तरफ घूमने लगा इसी दौरान चौन्ही लगाए शाहिद व रउव्वाब मछली निकाले लगे जिस पर उन्हे मना किया तो उक्त लोगों ने जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गुप्ता देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष डुमरियागंज कृपा शंकर मौर्य ने कहा कि मछली जबरिया मछली मारने की शिकायत मिली है,इसकी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!