Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर-भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को भदॉह चौराहा शाखा पर एसबीआई ऋण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक द्वारा मुद्रा लोन 4.5 लाख, केसीसी 4 लाख, एसएचजी सीसीएल 150 लाख ऋण वितरित किया गया। इस अवसर शाखा प्रबन्धक पूरन सिंह नायल, आलोक वर्मा, पूजा, महेश, उपेन्द्र कुमार, रूप सहाय अनुरागी उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-एसबीआई.द्वारा ऋण मेले का आयोजन

 

 

संतकबीरनगर-भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को भदॉह चौराहा शाखा पर एसबीआई ऋण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक द्वारा मुद्रा लोन 4.5 लाख, केसीसी 4 लाख, एसएचजी सीसीएल 150 लाख ऋण वितरित किया गया। इस अवसर शाखा प्रबन्धक पूरन सिंह नायल, आलोक वर्मा, पूजा, महेश, उपेन्द्र कुमार, रूप सहाय अनुरागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!