Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि शीतलहर एवं ठण्ड को देखते हुए जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव एवं रैन बसेरा/सेल्टर होम संचालित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के तीनों तहसीलों एवं निकायों से प्राप्त सूचना के अनुसार 124 स्थलों पर अलाव एवं तहसील खलीलाबाद में नगर पालिका परिषद अन्तर्गत मेंहदावल बाईपास, बंजरिया पश्चिमी, रेलवे स्टेशन के बगल में एवं नगर पंचायत मगहर में कान्हा गौशाला, नगर पंचायत कार्यालय के बगल में, नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा में नगर पंचायत कार्यालय के बगल में, नगर पंचायत बेलहर कला कार्यालय के बगल में, रैन बसेरा/शेल्टरहोम नियमित रूप से चलाया जा रहा है। इसी प्रकार तहसील मेंहदावल में नई बाजार सामुदायिक भवन के बगल में तथा तहसील धनघटा में नगर पंचायत हरिहरपुर कार्यालय के बगल में एवं बाबा भुईलोटन दास मंदिर बिड़हर घाट पर रैन बसेरा संचालित है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस को सूचनार्थ अवगत कराया है कि ठण्ड से बचाव हेतु अलाव एवं कम्बल के संबंध में किसी को भी यदि किसी प्रकार की शिकायत परिलक्षित होती है तो जिला अपदा प्रबन्धक प्राधिकरण में कार्यरत आपदा विशेषज्ञ के मो0न0-9598666578 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

संतकबीरनगर-भीषण ठंड एवं शीतलहर के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव एवं रैन बसेरा/शेल्टर होम संचालित-एडीएम.

 

 

संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि शीतलहर एवं ठण्ड को देखते हुए जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव एवं रैन बसेरा/सेल्टर होम संचालित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के तीनों तहसीलों एवं निकायों से प्राप्त सूचना के अनुसार 124 स्थलों पर अलाव एवं तहसील खलीलाबाद में नगर पालिका परिषद अन्तर्गत मेंहदावल बाईपास, बंजरिया पश्चिमी, रेलवे स्टेशन के बगल में एवं नगर पंचायत मगहर में कान्हा गौशाला, नगर पंचायत कार्यालय के बगल में, नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा में नगर पंचायत कार्यालय के बगल में, नगर पंचायत बेलहर कला कार्यालय के बगल में, रैन बसेरा/शेल्टरहोम नियमित रूप से चलाया जा रहा है। इसी प्रकार तहसील मेंहदावल में नई बाजार सामुदायिक भवन के बगल में तथा तहसील धनघटा में नगर पंचायत हरिहरपुर कार्यालय के बगल में एवं बाबा भुईलोटन दास मंदिर बिड़हर घाट पर रैन बसेरा संचालित है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस को सूचनार्थ अवगत कराया है कि ठण्ड से बचाव हेतु अलाव एवं कम्बल के संबंध में किसी को भी यदि किसी प्रकार की शिकायत परिलक्षित होती है तो जिला अपदा प्रबन्धक प्राधिकरण में कार्यरत आपदा विशेषज्ञ के मो0न0-9598666578 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!