Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-साइबर अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त साइबर सुरक्षा से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा थाना बेलहरकला क्षेत्र अन्तर्गत आम जनता को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया। साइबर जागरूकता के दौरान जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त हे0का0 पुष्पेन्द्र गौतम, थाना बेलहरकला पर नियुक्त व0उ0नि0 हरेश तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर अजीत सिंह यादव, का0 अजय मौर्य, का0 विशाल यादव व प्रधान प्रतिनिधि लोहरसन रविअव्वल अंसारी, ईफ्तखार अहमद, जुबेर अहमद, अब्दुल रहमान, रमजान अली सहित अन्य आमजन उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-साइबर अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

संतकबीरनगर-साइबर अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त साइबर सुरक्षा से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा थाना बेलहरकला क्षेत्र अन्तर्गत आम जनता को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया। साइबर जागरूकता के दौरान जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त हे0का0 पुष्पेन्द्र गौतम, थाना बेलहरकला पर नियुक्त व0उ0नि0 हरेश तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर अजीत सिंह यादव, का0 अजय मौर्य, का0 विशाल यादव व प्रधान प्रतिनिधि लोहरसन रविअव्वल अंसारी, ईफ्तखार अहमद, जुबेर अहमद, अब्दुल रहमान, रमजान अली सहित अन्य आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!