Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भंदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में “सड़क सुरक्षा माह- 2023” के दृष्टिगत प्रभारी यातायात परमहंस मय टीम द्वारा एकरा मांटेसरी स्कूल मेहदावल के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया कि बच्चे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु बतायें, तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक सहित विद्यालय के शिक्षक व यातायात पुलिस के हे0का0 रामकरन गुप्ता, हे0का0 अजय पाण्डेय, का0 राममगन गुप्ता उपस्थित रहे।

TSI परमहंस ने स्कूली बच्चोँ को दी यातायात नियमों की जानकारी

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भंदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में “सड़क सुरक्षा माह- 2023” के दृष्टिगत प्रभारी यातायात परमहंस मय टीम द्वारा एकरा मांटेसरी स्कूल मेहदावल के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया कि बच्चे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु बतायें, तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक सहित विद्यालय के शिक्षक व यातायात पुलिस के हे0का0 रामकरन गुप्ता, हे0का0 अजय पाण्डेय, का0 राममगन गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!