Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-अज्ञात वाहन की चपेट में आए परीक्षार्थी,एक की मृत्यु,2 घायल     सेमरियावां-संतकबीरनगर- मंगलवार को सेमरियावां-टेमा रहमत मार्ग पर स्थित चिउटना नहर के पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक छात्र की मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी सेमरियावां पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल की गणित की परीक्षा देने नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहाबेग के छात्र हमीदुल्लाह पुत्र अब्दुर्रहीम बिगरामीर अपने साथी जुनेद अहमद पुत्र बैतुल्लाह निवासी मुहम्मदगढ़ तथा मुहम्मद कैफ पुत्र नियामतुल्लाह निवासी जातेडिहा दुबौलिया के साथ मोटरसाइकिल से एस.एम. अशरफ इंटर कालेज सालेहपुर जा रहे थे अभी वह चिउटना नहर के पहले पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हमीदुल्लाह पुत्र अब्दुर्रहीम बिगरामीर की मौत हो गई। मुहम्मद कैफ और जुनेद अहमद को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संतकबीरनगर-अज्ञात वाहन की चपेट में आए परीक्षार्थी,एक की मृत्यु,2 घायल

संतकबीरनगर-अज्ञात वाहन की चपेट में आए परीक्षार्थी,एक की मृत्यु,2 घायल

 

 

सेमरियावां-संतकबीरनगर- मंगलवार को सेमरियावां-टेमा रहमत मार्ग पर स्थित चिउटना नहर के पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक छात्र की मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी सेमरियावां पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल की गणित की परीक्षा देने नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहाबेग के छात्र हमीदुल्लाह पुत्र अब्दुर्रहीम बिगरामीर अपने साथी जुनेद अहमद पुत्र बैतुल्लाह निवासी मुहम्मदगढ़ तथा मुहम्मद कैफ पुत्र नियामतुल्लाह निवासी जातेडिहा दुबौलिया के साथ मोटरसाइकिल से एस.एम. अशरफ इंटर कालेज सालेहपुर जा रहे थे अभी वह चिउटना नहर के पहले पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हमीदुल्लाह पुत्र अब्दुर्रहीम बिगरामीर की मौत हो गई। मुहम्मद कैफ और जुनेद अहमद को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!