Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-उच्च न्यायालय के आदेश पर रोकी गई मेंहदूपार प्रधान पद की पुनर्मतगणना   मेंहदावल। क्षेत्र के सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत मेहदूपार के ग्राम प्रधान पद के हारे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग की थी। एसडीएम न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को रिकाउंटिंग शुरू हुई। इसी बीच हाई कोर्ट ने री काउंटिंग रोकवाते हुए दो माह में पुनः सुनवाई कर मतगणना कराए जाने का निर्देश डीएम को दिया है। मेंहदावल तहसील के विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत मेहदूपार से ग्राम प्रधान पद का चुनाव फरजाना खातून व साबिया खातून समेत आधा दर्जन लोगों ने चुनाव लड़ा। लगभग एक वर्ष पूर्व हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में साबिया खातून ने फरजाना खातून को दो मत से हराया था। लेकिन पराजित उम्मीदवार फरजाना खातून ने परिणाम में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगा रहे थे। फरजाना ने 7 जून को उपजिलाधिकारी कोर्ट को याचिका 02145/2021 पत्र देकर री काउंटिंग की मांग की थी। एसडीएम न्यायालय मेंहदावल ने एक फरवरी को फैसला देते हुए 21 फरवरी को पुनर्मतगणना की तिथि निर्धारित की। लेकिन वर्तमान प्रधान साबिया खातून ने हाइकोर्ट में रिट याचिका 5784/2023 को दाखिल कर मतगणना रोकने की मांग की थी। सोमवार को तहसील मुख्यालय में सुबह 11 बजे दोबारा मतगणना शुरू हुई। पांच में से चार बक्से के मत गिन लिए गए। तभी दो बजे हाईकोर्ट से जिलाधिकारी को निर्देश आया कि मतगणना को रोका जाए। साथ ही दो माह बाद पुनः सुनवाई कर मतगणना की जाए। हाई कोर्ट के निर्देश पर मतगणना रोक दी गई। एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर रिकाउंटिंग रोक दी गई है। अब जिलाधिकारी के निर्देश पर पुनः सुनवाई कर मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में डबल लॉक के द्वारा मत पत्र सील कर दिया गया है। छावनी मे तब्दील रहा तहसील परिसर मेहदावल तहसील क्षेत्र के मेहदूपार ग्राम पंचायत के सोमवार को हुए दोबारा मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी से पुरा तहसील परिसर छावनी मे तब्दील रहा। वही मेहदूपार गांव मे भी अराजक तत्वो से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस बल तैनात किये गए है। मेहदावल तहसील के मतगणना स्थल उपजिलाधिकारी न्यायालय कोर्ट की कमान खुद उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने सभांल रखी थी। वही थानाध्यक्ष मेहदावल रविंद्र सिंह, थानाध्यक्ष बेलहर अमित कुशवाहा, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। खुफिया एजेंसी भी नहीं पल पल का अपडेट लेती रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुरे दिन तहसील का कामकाज ठप रहा।

संतकबीरनगर-उच्च न्यायालय के आदेश पर रोकी गई मेंहदूपार प्रधान पद की पुनर्मतगणना

संतकबीरनगर-उच्च न्यायालय के आदेश पर रोकी गई मेंहदूपार प्रधान पद की पुनर्मतगणना

 

मेंहदावल। क्षेत्र के सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत मेहदूपार के ग्राम प्रधान पद के हारे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग की थी। एसडीएम न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को रिकाउंटिंग शुरू हुई। इसी बीच हाई कोर्ट ने री काउंटिंग रोकवाते हुए दो माह में पुनः सुनवाई कर मतगणना कराए जाने का निर्देश डीएम को दिया है। मेंहदावल तहसील के विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत मेहदूपार से ग्राम प्रधान पद का चुनाव फरजाना खातून व साबिया खातून समेत आधा दर्जन लोगों ने चुनाव लड़ा। लगभग एक वर्ष पूर्व हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में साबिया खातून ने फरजाना खातून को दो मत से हराया था। लेकिन पराजित उम्मीदवार फरजाना खातून ने परिणाम में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगा रहे थे। फरजाना ने 7 जून को उपजिलाधिकारी कोर्ट को याचिका 02145/2021 पत्र देकर री काउंटिंग की मांग की थी। एसडीएम न्यायालय मेंहदावल ने एक फरवरी को फैसला देते हुए 21 फरवरी को पुनर्मतगणना की तिथि निर्धारित की। लेकिन वर्तमान प्रधान साबिया खातून ने हाइकोर्ट में रिट याचिका 5784/2023 को दाखिल कर मतगणना रोकने की मांग की थी। सोमवार को तहसील मुख्यालय में सुबह 11 बजे दोबारा मतगणना शुरू हुई। पांच में से चार बक्से के मत गिन लिए गए। तभी दो बजे हाईकोर्ट से जिलाधिकारी को निर्देश आया कि मतगणना को रोका जाए। साथ ही दो माह बाद पुनः सुनवाई कर मतगणना की जाए। हाई कोर्ट के निर्देश पर मतगणना रोक दी गई। एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर रिकाउंटिंग रोक दी गई है। अब जिलाधिकारी के निर्देश पर पुनः सुनवाई कर मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में डबल लॉक के द्वारा मत पत्र सील कर दिया गया है। छावनी मे तब्दील रहा तहसील परिसर मेहदावल तहसील क्षेत्र के मेहदूपार ग्राम पंचायत के सोमवार को हुए दोबारा मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी से पुरा तहसील परिसर छावनी मे तब्दील रहा। वही मेहदूपार गांव मे भी अराजक तत्वो से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस बल तैनात किये गए है। मेहदावल तहसील के मतगणना स्थल उपजिलाधिकारी न्यायालय कोर्ट की कमान खुद उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने सभांल रखी थी। वही थानाध्यक्ष मेहदावल रविंद्र सिंह, थानाध्यक्ष बेलहर अमित कुशवाहा, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। खुफिया एजेंसी भी नहीं पल पल का अपडेट लेती रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुरे दिन तहसील का कामकाज ठप रहा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!