SBI ने 24 जनवरी को कराई थी ड्राइंग कम्पटीशन
14 फ़रवरी 2023 को घोषित हुआ था परिणाम
क्लास प्ले वे से लेकर क्लास थर्ड तक के बच्चोँ ने कम्पटीशन मे लिया था हिस्सा
संतकबीरनगर जिले मे SBI बैंक के द्वारा शो केस योर टैलेंट के तहत कराये गए ड्राइंग कम्पटीशन मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला मुख्यालय खलीलाबाद के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों को आज SBI टीम ने पुरस्कृत कर सभी को सम्मानित किया।
आपको बता दें कि SBI द्वारा बीते 24 जनवरी को ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन कराया गया था, इस कम्पटीशन मे राष्ट्र प्रेम आधारित, पर्यावरण संबंधी और ज्ञान विज्ञान से जुड़े विषयों तथा अन्य सामजिक विषयों से जुड़ी तमाम कलाकृतियों को सूर्या एकेडमी के नौनिहालों ने ड्राइंग पेपर पर उकेरा था। इस परीक्षा का परिणाम 14 फ़रवरी को आया था जिसमे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चोँ को आज SBI लाइफ की टीम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन सूर्या कैम्पस मे किया गया था जिसमे पहुंचे SBI कृषि शाखा खलीलाबाद के प्रबंधक डॉ अशोक कुमार गौतम, SBI लाइफ के एरिया मैनेजर फैज़ अहमद सिद्दीकी, SBI लाइफ के अभय सोनी ने एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल शरद ट्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी के साथ बच्चोँ को पुरस्कृत करते हुए उन्हे सर्टिफिकेट सौपे। आपको यह भी बता दें कि SBI के द्वारा आयोजित इस ड्राइंग कम्पटीशन मे क्लास प्लेवे से लेकर क्लास थर्ड के कुल 290 बच्चोँ ने भाग लिया था जिसमे क्लास थर्ड के प्रांजल शर्मा, क्लास फर्स्ट के आयुष कुमार, क्लास LKG के मोहम्मद शाद खान, क्लास UKG के सक्षम शुक्ला को एक्सीलेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि ओवर आल सभी बच्चोँ को बेहतरीन परफ़ार्मेन्स देने के नाम पर पुरस्कृत किया गया। एकेडमी के बच्चोँ के शानदार परफार्मेंस से गदगद दिखे MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बधाई संदेश मे कहा कि पढ़ाई के साथ सूर्या के बच्चे खेलकूद, ज्ञाम विज्ञान और कला की दुनियां मे खुद का और संस्थान का नाम रोशन कर रहें है, ऐसे होनहार बच्चे और आगे बढ़े, उनका भविष्य और अधिक उज्ज्वल हो यही हमारी शुभकामनाएं हैँ।