Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-रोजगार मेले का हुआ आयोजन     संतकबीरनगर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंहदावल मनीष पाल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक राजकीय आई0टी0आई0 परिसर चकदही, में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी, पीपल ट्री आनलाईन, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेनिंग, ब्राईट फ्यूचर आर्गनिक हर्बल्स एवं हॉली हर्ब्स ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 134 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से पीपल ट्री आनलाईन में पीकर पैकर आपरेटर, टेलीकॉलर आदि के पद पर 13, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेनिंग, में आपरेटर के पद पर 18, ब्राईट फ्यूचर आर्गनिक हर्बल्स में एरिया ऑफिसर, डिस्टिक मैनेजर के पद पर 19 एवं हॉली हर्ब्स मेंवेलनेस एडवाइजर के पद पर 11 प्रतिभागियों का चयन हुआ। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में कुल 61 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, संदीप गौड़, नितेन्द्र सिंह, जय सिंह सोनकर, आदि उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-रोजगार मेले का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर-रोजगार मेले का हुआ आयोजन

 

 

संतकबीरनगर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंहदावल मनीष पाल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक राजकीय आई0टी0आई0 परिसर चकदही, में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी, पीपल ट्री आनलाईन, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेनिंग, ब्राईट फ्यूचर आर्गनिक हर्बल्स एवं हॉली हर्ब्स ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 134 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से पीपल ट्री आनलाईन में पीकर पैकर आपरेटर, टेलीकॉलर आदि के पद पर 13, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेनिंग, में आपरेटर के पद पर 18, ब्राईट फ्यूचर आर्गनिक हर्बल्स में एरिया ऑफिसर, डिस्टिक मैनेजर के पद पर 19 एवं हॉली हर्ब्स मेंवेलनेस एडवाइजर के पद पर 11 प्रतिभागियों का चयन हुआ। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में कुल 61 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, संदीप गौड़, नितेन्द्र सिंह, जय सिंह सोनकर, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!