Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है  
परंपरागत वोटरों का जहां बीजेपी को वोट जाएगा वहीं हम लोग भी "श्याम और कमल निशान के साथ गंगा सिंह सैंथवार
संतकबीरनगर- समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमारा और हमारे समाज का कभी सम्मान नही किया, भाजपा ने सदैव ही हम पिछड़े समाज के लोगों को गले लगाया और उनके उत्थान की बात कही और कही। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने सैंथवार समाज का मान बढ़ाया है इसलिए हम सभी सजातीय लोग मिलकर खलीलाबाद की सीट समेत पूरे जिले में कमल खिलाने जा रहें हैं, खलीलाबाद से बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा एक युवा चेहरा हैं, पिछले पांच साल वो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुने और उसका निस्तारण करवाए हैं, जितना हो सका उतना विकास कार्य भी करवाएं हैं। उक्त बातें बीजेपी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपना दल एस के वरिष्ठ नेता व सैंथवार समाज के अगुआ गंगा सिंह सैंथवार ने कहीं। वहीं सैंथवार समाज के द्वारा मिले अपार स्नेह प्रेम और समर्थन से गदगद दिखे चेयरमैन पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि सैंथवार समाज के आशीर्वाद को जाया नही जाने दूंगा, आज मुझे जिस तरह से सैंथवार समाज का समर्थन मिला उसे देख विपक्ष घबड़ाहट में है। सर्वसमाज के इसी प्रेम और आशीर्वाद से मुझे बड़ी जीत मिलने जा रही है जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। आज आम जनता ये जानती है कि नगर का असली सेवक कौन बन सकता है, पूरे पांच साल जनता के बीच में रहने वाला श्याम सुंदर वर्मा सेवक बन सकता है या पांच साल खुद को एसी कमरे में कैद रखने वाला विपक्षी उम्मीदवार। बीजेपी प्रत्याशी ने जनता से विकास के नाम पर कमल निशान पर वोट डालने की अपील की।

सैंथवार मल्ल महासभा ने “श्याम” का समर्थन कर BJP की जीत का किया दावा

 

परंपरागत वोटरों का जहां बीजेपी को वोट जाएगा वहीं हम लोग भी “श्याम और कमल निशान के साथ गंगा सिंह सैंथवार
संतकबीरनगर- समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमारा और हमारे समाज का कभी सम्मान नही किया, भाजपा ने सदैव ही हम पिछड़े समाज के लोगों को गले लगाया और उनके उत्थान की बात कही और कही। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने सैंथवार समाज का मान बढ़ाया है इसलिए हम सभी सजातीय लोग मिलकर खलीलाबाद की सीट समेत पूरे जिले में कमल खिलाने जा रहें हैं, खलीलाबाद से बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा एक युवा चेहरा हैं, पिछले पांच साल वो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुने और उसका निस्तारण करवाए हैं, जितना हो सका उतना विकास कार्य भी करवाएं हैं। उक्त बातें बीजेपी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपना दल एस के वरिष्ठ नेता व सैंथवार समाज के अगुआ गंगा सिंह सैंथवार ने कहीं। वहीं सैंथवार समाज के द्वारा मिले अपार स्नेह प्रेम और समर्थन से गदगद दिखे चेयरमैन पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि सैंथवार समाज के आशीर्वाद को जाया नही जाने दूंगा, आज मुझे जिस तरह से सैंथवार समाज का समर्थन मिला उसे देख विपक्ष घबड़ाहट में है। सर्वसमाज के इसी प्रेम और आशीर्वाद से मुझे बड़ी जीत मिलने जा रही है जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। आज आम जनता ये जानती है कि नगर का असली सेवक कौन बन सकता है, पूरे पांच साल जनता के बीच में रहने वाला श्याम सुंदर वर्मा सेवक बन सकता है या पांच साल खुद को एसी कमरे में कैद रखने वाला विपक्षी उम्मीदवार। बीजेपी प्रत्याशी ने जनता से विकास के नाम पर कमल निशान पर वोट डालने की अपील की।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!