संतकबीरनगर-अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
संतकबीरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जनपद में द्वितीय चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत तहसील मेहदावल क्षेत्रांतर्गत भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी। फ्लैग मार्च के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के दौरान जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना का एहसास कराया गया साथ ही यह भी बताया गया कि मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है, पुलिस फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न नहीं करने दिया जाएगा। मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से बिना किसी के प्रलोभन में आये मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा अनिल कुमार, थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन, थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।