संतकबीरनगर_ मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले तप्पा उजियार का एक नौजवान जल्द ही निषाद पार्टी से जुड़ने वाला है, आगामी दिनों में वो लखनऊ में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम के जरिए पार्टी का दामन थाम लेगा। इस युवा नेतृत्वकर्ता के निषाद पार्टी ज्वाइनिंग करने की संभावनाएं जब से सोशल मीडिया में चल रही है तब से राजनैतिक दलों में बेचैनी देखने को मिल रही है। कभी बीएसपी को मजबूत करने वाले इस युवा जोश से लवरेज शख्स ने अब निषाद पार्टी का दामन थाम उसे मजबूत करने में जल्द ही जुट जाएगा। इस युवा नेता का नाम है अब्दुल अजीम।
समाजसेवा के जरिए सक्रिय राजनीति में एंट्री करने वाले अब्दुल अजीम के एक दो नहीं बल्कि हजारों समर्थक हर वक्त उनके साथ कदमताल करते नजर आते हैं। बीते विधानसभा चुनाव के बीएसपी उम्मीदवार को तप्पा उजियार क्षेत्र से मजबूत करने वाले अब्दुल अजीम का जब बीएसपी से मोहभंग हुआ तब उन्होंने निषाद पार्टी का दामन थामने का निर्णय लिया। बिना ज्वाइनिंग के ही पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी के कायल जहां स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद हैं वहीं उनके बड़े बेटे व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अमित निषाद भी युवा नेतृत्वकर्ता अब्दुल अजीम से खासा प्रभावित है। अजीम के बेहतरीन नेतृत्व क्षमता को देख अमित निषाद आज स्वयं उनसे मिलने उनके ऑफिस/आवास पर पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक मुद्दो पर दोनो के बीच चर्चा भी हुई। पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए अब्दुल अजीम ने जो सुझाव कार्यकारी अध्यक्ष को दिया उसे सुनकर वो अजीम की जमकर तारीफ करते हुए उन्हे पार्टी में बड़ा पद देने की पेशकश की। पर उदार हृदय के धनी अब्दुल अजीम ने बस इतना ही कहा कि उनकी आस्था पार्टी और डॉक्टर संजय निषाद जी में है। अब्दुल अजीम ने कहा कि सर्वप्रथम मेरा कर्तव्य पार्टी को तप्पा उजियार में मजबूत करना है। पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में वो काम करते रहेंगे लेकिन यदि पार्टी मुझे मेरी निष्ठा का कोई इनाम देना चाहेंगी और मुझपर कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी डालेगी तो उसे मैं सहर्ष स्वीकार करूंगा। इस दौरान मोहम्मद हुसैन चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे