Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-चाचा-भतीजा के विवाद में गई वृद्व की जान_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह   संतकबीरनगर-शहर कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत ग्राम चंगेरा मंगेरा में शुक्रवार दोपहर के समय जमीन बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसमें चाचा भतीजे और भतीजे की पत्नी आपस में विवाद कर रहे थे जिसमें बीच बचाव में आए उनके बाबा मृतक जगराम पुत्र स्व रामप्रताप 75 वार्षिय धक्का लग जाने की वजह से उनको कुछ चोटें आई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। किसी ने 112 को सूचना दी वहीं सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,सीओ सदर दीपांशी राठौर,चौकी प्रभारी कांटे हरेंद्र राय,थाना प्रभारी सर्वेश राय अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गए। मृतक जगराम के चार लड़के हैं विजय अनिल,अजय,रामबचन घर पर ही रहते हैं। वहीं जगराम की पत्नी अपने ससुराल गई हुई थी जैसे ही अपने पति की मौत की खबर सुनी तुरंत अपने गांव चंगेरा मंगेरा आई और पति की मौत से मुराती देवी का रो रोकर बुरा हाल है,पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजी जेल,वहीं सीओ सदर दीपांशी राठौर ने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

संतकबीरनगर-चाचा-भतीजा के विवाद में गई वृद्व की जान_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह 

संतकबीरनगर-चाचा-भतीजा के विवाद में गई वृद्व की जान_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

 

संतकबीरनगर-शहर कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत ग्राम चंगेरा मंगेरा में शुक्रवार दोपहर के समय जमीन बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसमें चाचा भतीजे और भतीजे की पत्नी आपस में विवाद कर रहे थे जिसमें बीच बचाव में आए उनके बाबा मृतक जगराम पुत्र स्व रामप्रताप 75 वार्षिय धक्का लग जाने की वजह से उनको कुछ चोटें आई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। किसी ने 112 को सूचना दी वहीं सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,सीओ सदर दीपांशी राठौर,चौकी प्रभारी कांटे हरेंद्र राय,थाना प्रभारी सर्वेश राय अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गए। मृतक जगराम के चार लड़के हैं विजय अनिल,अजय,रामबचन घर पर ही रहते हैं। वहीं जगराम की पत्नी अपने ससुराल गई हुई थी जैसे ही अपने पति की मौत की खबर सुनी तुरंत अपने गांव चंगेरा मंगेरा आई और पति की मौत से मुराती देवी का रो रोकर बुरा हाल है,पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजी जेल,वहीं सीओ सदर दीपांशी राठौर ने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!