रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: रक्षाबंधन पर्व पर अपने बधाई संदेश में कभी भी मान, सम्मान, स्वाभीमान के साथ कभी समझौता न कर, अपनो का तन मन धन बल से भरपूर मदद करने, चुनावी जंग में हार रहे प्रत्याशियों को हरहाल में जीत दिलाने का मद्दा रखने वाले के तेज तर्रार कर्मठ ,जूझारु, लडाकू, संघर्षशील, निर्भीक, निडर ,बाहुबली, किंग मेकर, गेम चेंचर, ओजस्वी वक्ता, प्रख्यात जनसेवी गरीबों असहायों के मसीहा विकास पुरुष बहुमुखी प्रतिभा के धनी पूर्व विधायक एवं 62 लोकसभा संतकबीरनगर से प्रबल दावेदार सपा के कद्दावर नेता दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे ने कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है जो बहनों के प्रति भाइयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। यह पर्व पारिवारिक संबंधों के परे भी भाई-बहन के स्नेह की लडिय़ां पिरोकर भावनाओं का एक नया शिखर तैयार करता है। बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। पूर्व विधायक जय चौबे ने कामना की है कि रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में सुख-सृमद्धि और खुशहाली लेकर आए। रक्षाबंधन पर उन्होंने यह कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली लेकर आए।