Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         करही के आफताब को रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति ने दिया आमंत्रण   फार्मास्युटिकल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर करेंगे कार्य, सेमरियावां विकासखंड के करही गांव के निवासी हैं आफताब आलम खान     सेमरियावां-कहते हैं कि मेहनत और संघर्ष के बल पर हर राह आसान हो जाती है तथा मंजिल जरूर मिलती है संघर्षों की ऊंची उड़ान से विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत करही निवासी विकासखंड के करही गांव निवासी एम.एम. फार्मास्युटिकल एल.एल.ओ.के सीईओ. आफताब आलम खान। आफताब आलम खान अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों के स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब वह अफ्रीका महाद्वीप के देश रिपब्लिक ऑफ बुरुंडी में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे तथा इस देश में हृदयरोग संबंधी आपरेशन के लिए चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएंगे जिसके लिए विगत दिनों उन्होंने रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति एवरिस्टे नदयिशिमिये से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की तथा अपने प्रोजेक्ट से राष्ट्रपति को अवगत कराया।जिसपर राष्ट्रपति ने अपनी सहमति जताई अब जल्द ही एम.जेड.फार्मास्युटिकल एलएलओ.के सीईओ. आफताब आलम बुरुंडी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में नयी इबारत लिखेंगे।आफताब आलम खान पूर्व जिला पंचायत महताब आलम उर्फ लड्डू के बड़े भाई है तथा पिछले कयी वर्षों से अफ्रीका महाद्वीप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।वहीं इस संबंध में रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति एवरिस्टे नदयिशिमिये ने ट्वीट कर कहा कि एम.जेड. फार्मास्युटिकल एलएलओ.के सीईओ.आफताब आलम खान के नेतृत्व एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की जो बुरुंडी में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में निवेश के साथ हृदय संबंधी आपरेशन के लिए चिकित्सा उपकरण और सहायता प्रदान करना चाहती है।वहीं राष्ट्रपति ने यह भी आश्वासन दिया कि बुरुंडी के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं। उनकी इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने मुबारक दी है।

करही के आफताब को रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति ने दिया आमंत्रण

 

 

 

 

करही के आफताब को रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति ने दिया आमंत्रण

 

फार्मास्युटिकल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर करेंगे कार्य, सेमरियावां विकासखंड के करही गांव के निवासी हैं आफताब आलम खान

 

 

सेमरियावां-कहते हैं कि मेहनत और संघर्ष के बल पर हर राह आसान हो जाती है तथा मंजिल जरूर मिलती है संघर्षों की ऊंची उड़ान से विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत करही निवासी
विकासखंड के करही गांव निवासी एम.एम. फार्मास्युटिकल एल.एल.ओ.के सीईओ.
आफताब आलम खान।

आफताब आलम खान अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों के स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
अब वह अफ्रीका महाद्वीप के देश रिपब्लिक ऑफ बुरुंडी में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे तथा इस देश में हृदयरोग संबंधी आपरेशन के लिए चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएंगे जिसके लिए विगत दिनों उन्होंने रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति एवरिस्टे नदयिशिमिये से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की तथा अपने प्रोजेक्ट से राष्ट्रपति को अवगत कराया।जिसपर राष्ट्रपति ने अपनी सहमति जताई अब जल्द ही एम.जेड.फार्मास्युटिकल एलएलओ.के सीईओ. आफताब आलम बुरुंडी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में नयी इबारत लिखेंगे।आफताब आलम खान पूर्व जिला पंचायत महताब आलम उर्फ लड्डू के बड़े भाई है तथा पिछले कयी वर्षों से अफ्रीका महाद्वीप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।वहीं इस संबंध में रिपब्लिक ऑफ बुरूंडी के राष्ट्रपति एवरिस्टे नदयिशिमिये ने ट्वीट कर कहा कि एम.जेड. फार्मास्युटिकल एलएलओ.के सीईओ.आफताब आलम खान के नेतृत्व एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की जो बुरुंडी में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में निवेश के साथ हृदय संबंधी आपरेशन के लिए चिकित्सा उपकरण और सहायता प्रदान करना चाहती है।वहीं राष्ट्रपति ने यह भी आश्वासन दिया कि बुरुंडी के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं।
उनकी इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने मुबारक दी है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!