Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग,संदिग्ध हालत में ट्रेन के कोच में लगी आग,आग की चपेट में आने से 8 लोग झुलसे,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन हमसफर एक्सप्रेस में हुआ हादसा, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही (02570) स्पेशल क्लोन हमसफर सुफर फास्ट ट्रेन इटावा रेलवे से एक स्टेशन पहले सराय भूपत स्टेशन के पास बुधवार की शाम को छह बजे पहुंची थी। ट्रेन के यहां पहुंचने पर स्पीड 20 से 30 किमी प्रति घंटे की थी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी तभी अचानक से स्लीपर कोच एस-वन से नीचे की ओर से धुआं उठना शुरू हुआ। यात्री कुछ समझ पाते वैसे ही अचानक से तेज विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। गार्ड ने आग की लपटें व धुआं देखा तो ट्रेन को ड्राइवर से रुकवाया। ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार यात्री बाहर की ओर भागने लगे। इससे भगदड़ मच गयी। जैसे तैसे यात्री बाहर निकले। बाहर निकलने की जद्दोजहद में कुछ यात्रियों ने ट्ेन की खिड़कियां तोड़ दीं तो किसी ने सामने वाले को धक्का दिया और आगे जाकर गेट से कूद गए। कुछ ही मिनटों में पूरी बोगी खाली हो गयी और पूरी बोगी धूं धू करके जलने लगी। एस वन में लगी आग देखकर दूसरी बोगियों के यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। आग कहीं दूसरी बोगी तक न फैल जाये, इसके चलते दूसरी बोगियों के यात्री भी अपना सामान छोड़कर भाग कूदने लगे और देखते ही देखते पूरी ट्रेन खाली हो गयी। उधर एस वन में सवार लगभग 8 से अधिक यात्री घायल हुये हैं। यात्री जल्दी कूदने के चक्कर में चोट खा गये। घायलों को पहले से बुलायीं एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चार यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि दरभंगा के लिए नई दिल्ली से हमसफर एक्सप्रेस जा रही थी तीन बोगियों में आग फैल गई, फायर टेंडर द्वारा आज को बुझा दिया गया है किसी तरह के कोई जनहानि नहीं है उतरते समय 8 यात्रियों को चोट लगी है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना के हिसाब से वह सभी ठीक है किसी को गंभीर चोटे नहीं है। लगभग 10 मिनट पहले ट्रेन को रवाना कर दिया गया है, उम्मीद है कि समय से ट्रेन अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगी। आग लगने का कारण पता चल पाना कठिन है या रेलवे डिपार्टमेंट जांच के बाद ही बता पाएगा। रेलवे ट्रैक लगभग 2 घंटे बाधित रहा है। घायल हुए
  1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा

  2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा

  3. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा

  4. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा

5 . टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा 6.कंचन देवी पत्नी दयानंद 40वर्ष 7.सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65 वर्ष दयानंद की मां । 8.आकृति पुत्री दयानन्द

नई दिल्ली से बिहार जा रही दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, तीन बोगियां जलकर हुई राख

 

 

इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग,संदिग्ध हालत में ट्रेन के कोच में लगी आग,आग की चपेट में आने से 8 लोग झुलसे,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती,घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन हमसफर एक्सप्रेस में हुआ हादसा,

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही (02570) स्पेशल क्लोन हमसफर सुफर फास्ट ट्रेन इटावा रेलवे से एक स्टेशन पहले सराय भूपत स्टेशन के पास बुधवार की शाम को छह बजे पहुंची थी। ट्रेन के यहां पहुंचने पर स्पीड 20 से 30 किमी प्रति घंटे की थी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी तभी अचानक से स्लीपर कोच एस-वन से नीचे की ओर से धुआं उठना शुरू हुआ। यात्री कुछ समझ पाते वैसे ही अचानक से तेज विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। गार्ड ने आग की लपटें व धुआं देखा तो ट्रेन को ड्राइवर से रुकवाया। ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार यात्री बाहर की ओर भागने लगे। इससे भगदड़ मच गयी। जैसे तैसे यात्री बाहर निकले। बाहर निकलने की जद्दोजहद में कुछ यात्रियों ने ट्ेन की खिड़कियां तोड़ दीं तो किसी ने सामने वाले को धक्का दिया और आगे जाकर गेट से कूद गए। कुछ ही मिनटों में पूरी बोगी खाली हो गयी और पूरी बोगी धूं धू करके जलने लगी।
एस वन में लगी आग देखकर दूसरी बोगियों के यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। आग कहीं दूसरी बोगी तक न फैल जाये, इसके चलते दूसरी बोगियों के यात्री भी अपना सामान छोड़कर भाग कूदने लगे और देखते ही देखते पूरी ट्रेन खाली हो गयी। उधर एस वन में सवार लगभग 8 से अधिक यात्री घायल हुये हैं। यात्री जल्दी कूदने के चक्कर में चोट खा गये। घायलों को पहले से बुलायीं एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चार यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि दरभंगा के लिए नई दिल्ली से हमसफर एक्सप्रेस जा रही थी तीन बोगियों में आग फैल गई, फायर टेंडर द्वारा आज को बुझा दिया गया है किसी तरह के कोई जनहानि नहीं है उतरते समय 8 यात्रियों को चोट लगी है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना के हिसाब से वह सभी ठीक है किसी को गंभीर चोटे नहीं है। लगभग 10 मिनट पहले ट्रेन को रवाना कर दिया गया है, उम्मीद है कि समय से ट्रेन अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगी। आग लगने का कारण पता चल पाना कठिन है या रेलवे डिपार्टमेंट जांच के बाद ही बता पाएगा। रेलवे ट्रैक लगभग 2 घंटे बाधित रहा है।

घायल हुए

  1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा

  2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा

  3. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा

  4. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा

5 . टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा
6.कंचन देवी पत्नी दयानंद 40वर्ष

7.सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65 वर्ष दयानंद की मां ।

8.आकृति पुत्री दयानन्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!