संतकबीरनगर: धनघटा विधानसभा से युवा भाजपा विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने आज देश के पाँच राज्यों हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों के मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की को प्रचंड बहुमत मिलने पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं में मिठाई बाटकर खुशी मनाई। विधायक ने जारी अपने संदेश में कहा कि देश में मोदी मैजिक जारी है। आज तीन राज्यो की जनता ने भाजपा को जिताया है। युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प पर मुहर लगा दिया है। श्री चौहान के कहा कि यह नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और जनता के विश्वास की जीत है। यह मोदी गारंटी की जीत है
तीन राज्यों में शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की जीत है। उनकी दी हुई ‘गारंटी’ की जीत है। यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कुशल नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में 350 सीट भाजपा जीतेगी और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे। विधायक श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी का सबका साथ सबका विकास’ एक समावेशी विकास है जिसने देश के सभी क्षेत्रों, क्षेत्रों और लोगों को प्रभावित किया है। वह अपने करिश्मे का उपयोग लोगों को शामिल करने के लिए करते हैं, विभिन्न पहलों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं, चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो, शौचालय बनाना हो या पेयजल उपलब्धता कार्यक्रम हो। देश की संस्कृति को बदला जा रहा है। राष्ट्र- निर्माण के हमारे प्रवचन में, हमने सरकारी कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में स्वच्छता, सफाई और बुनियादी सुविधाओं के बारे में कभी नहीं सुना है। देश के लिए किसी विकासात्मक और सांस्कृतिक क्रांति से कम नहीं हैं, जो 2014 के बाद एक अलग स्तर पर अपनी प्रगति पर निकल पड़ा है। ये 9 साल भारत के इतिहास में सबसे मजबूत, परिवर्तनकारी और सकारात्मक वर्ष रहे हैं। आज़ादी से पहले हम इतिहास का एक स्वर्णिम युग बनते देख रहे हैं।
रिपोर्ट: कुलदीप मिश्र