Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है तेज रफ़्तार ट्रक से साइड लगने से दूसरा ट्रक चालक घायल_ रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी   कांटे / संत कबीर नगर - कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत कांटे तिराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे के लगभग बस्ती की तरफ से आ रही एक ट्रक ने एक दूसरे ट्रक को साइड मार दी जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया कांटे चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया ट्रक चालक हरी सेवक पुत्र मोहन प्रजापति 30 वर्ष खमरिया कला थाना सुल्तानपुर मध्य प्रदेश का निवासी है जो अपने ट्रक मे प्याज़ लोड करके सब्जी मंडी जा रहा है दूसरे ट्रक से साइड लग जाने के कारण ट्रक का आगे का हिस्सा क्षत्रिग्रस्त हो गया है और ट्रक चालक फस गया था ट्रक की बॉडी को कटवा कर चालक को बाहर निकल गया जिससे उसका दोनों पैर टूट गया है।एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार चल रहा है।

तेज रफ़्तार ट्रक से साइड लगने से दूसरा ट्रक चालक घायल_ रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

तेज रफ़्तार ट्रक से साइड लगने से दूसरा ट्रक चालक घायल_
रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

 

कांटे / संत कबीर नगर – कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत कांटे तिराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह 6 बजे के लगभग बस्ती की तरफ से आ रही एक ट्रक ने एक दूसरे ट्रक को साइड मार दी जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया कांटे चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया ट्रक चालक हरी सेवक पुत्र मोहन प्रजापति 30 वर्ष खमरिया कला थाना सुल्तानपुर मध्य प्रदेश का निवासी है जो अपने ट्रक मे प्याज़ लोड करके सब्जी मंडी जा रहा है दूसरे ट्रक से साइड लग जाने के कारण ट्रक का आगे का हिस्सा क्षत्रिग्रस्त हो गया है और ट्रक चालक फस गया था ट्रक की बॉडी को कटवा कर चालक को बाहर निकल गया जिससे उसका दोनों पैर टूट गया है।एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!