संत कबीर नगर। भूतों न भविष्य तो की कहावत ग्राम पंचायत बेलौली विकासखंड मेहदावल में सरकार होने जा रहा है। इस गांव के निवासी तथा बिहार झारखंड के प्रभारी संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी की पहल तथा विधायक अनिल त्रिपाठी के प्रयास से मेहदावल विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलौली की तस्वीर बदलने वाली है। विकास कार्य को स्वीकृति मिलने के साथ ही पूर्वांचल में इस ग्राम पंचायत का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। और इसका श्रेय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी तथा इसी गांव के निवासी वर्तमान विधायक अनिल त्रिपाठी को जाएगा।
मेहदावल विकासखंड क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी के बेलौली में बिहार झारखंड के संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी तथा विधायक अनिल त्रिपाठी ने शासन को पत्र लिखकर पक्का घाट पार्किंग शौचालय पार्क सौर ऊर्जा लाइट लोगों के बैठने के लिए बेंच समेत कई विकास योजनाओं का प्रस्ताव सौंपा था। शासन के निर्देश पर ड्रेनेज खंड द्वितीय के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थलीन निरीक्षण के साथ कार्य योजना को मूर्त रूप देने में जुट गए। सिंचाई विभाग के कई जिम्मेदार अधिकारी इस प्रोजेक्ट से जुड़कर जहां कार्य योजना का ड्राइंग बनाने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर विकास योजना को धरातल पर उतरने की कावड़ में जुटे हैं वही सिंचाई विभाग के एस सी खुद पूरे विकास योजना की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही परियोजना का पूरा प्रोजेक्ट व एस्टीमेट तैयार कर विभाग शासन को भेजने की तैयारी में है। इस परियोजना की स्वीकृति मिलने के साथ ही मेहदावल विकासखंड क्षेत्र के पूर्वी कछार क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। रामगढ़ ताल के तर्ज पर इस परियोजना को मूर्त रूप देने में अधिकारी जुटे हुए हैं। चर्चा है कि यह परियोजना करीब 33 करोड़ की है जिससे इस बेलौली गांव के लोगों को जहां बाढ़ विभीषिका तथा कटान से मुक्ति मिलेगी वहीं यह परियोजना इस गांव के विकास की नई तस्वीर पूर्वांचल में स्थापित करने का कार्य करेगा। इस विकास कार्य के पूरा होते ही विधायक अनिल त्रिपाठी का नाम सदा के लिए विकास पुरुष के रूप में मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के अभिलेखों में याद किया जाएगा।